पटना : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को रिझाने के साथ-साथ विरोधियों को घेरने के लिए नेताओं ने हमले तेज कर दिये हैं. विभिन्न दलों के नेता चुनावी सभा करने के साथ-साथ सोशल मीडिया जैसे प्लेटफॉर्म पर भी सक्रिय हैं. राजद नेता तेजस्वी यादव भी सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए विरोधियों पर हमले तेज कर दिये हैं.
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार की सुबह ट्वीट कर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री पर हमला बोला है. मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है कि ‘मोदी जी ने युवाओं से 2 करोड़ रोज़गार, 15 लाख खाते में, विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज के बहाने बिहार को जी भरकर छला. यू-टर्न स्पेशलिस्ट नीतीश चाचा तो हर 3 साल में पलटीबाजी का स्टंट कर बिहार को ठगते रहते हैं. सुनो मोदी जी,अब.. ‘बर्दाश्त नहीं बिहार से छल, चलो बनाएं बेहतर कल.’
मोदी जी ने युवाओं से 2 करोड़ रोज़गार, 15 लाख खाते में, विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज के बहाने बिहार को जी भरकर छला।
यू-टर्न स्पेशलिस्ट नीतीश चाचा तो हर 3 साल में पलटीबाज़ी का स्टंट कर बिहार को ठगते रहते है। सुनो मोदी जी,अब..
“बर्दाश्त नहीं बिहार से छल
चलो बनाएँ बेहतर कल” pic.twitter.com/OLt3IiKL3q— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 30, 2019