मोदी और नीतीश एक भाव चार-चार रुपये में बिक रहे!
जदयू कार्यालय में लगी है दुकान नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार का मुखौटा इन दिनों एक ही भाव में बिक रहा है.दोनों की कीमत चार-चार रुपये हैं. प्रदेश जदयू कार्यालय में इन सामग्रियों की दुकान में जदयू का पट्टा सात से बीस रुपये, झंडा सात से पचहत्तर रुपये, बैच डेढ़ से छह रुपये, गांधी टोपी […]
जदयू कार्यालय में लगी है दुकान
नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार का मुखौटा इन दिनों एक ही भाव में बिक रहा है.दोनों की कीमत चार-चार रुपये हैं. प्रदेश जदयू कार्यालय में इन सामग्रियों की दुकान में जदयू का पट्टा सात से बीस रुपये, झंडा सात से पचहत्तर रुपये, बैच डेढ़ से छह रुपये, गांधी टोपी पांच रुपये, सन कैप आठ रुपये, चाबी रिंग चार रुपये और कार फ्लैग दो सौ रुपये में बिक रहे हैं. इन सामग्रियों की मांग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में भी होने लगी है. फिलहाल ये किशनगंज, राजगीर और मुंगेर भेजे गये हैं. इसे बेचने वाले राजीव रतन सिंह ने बताया कि ज्यादातर लोग जदयू का झंडा खरीद रहे हैं.
बढ़िया किस्म के कपड़े के बने झंडे की कीमत पचहत्तर रुपये है. इसके अलावा नीतीश कुमार और जदयू के निशान तीर वाली टोपी की भी मांग है. इस दुकान पर पहुंचने वाले लोग हर चीज को उठा-उठाकर देख रहे थे. इनमें से जो कुछ भी आकर्षक लग रहा था लोग उसकी कीमत जरूर पूछ रहे थे. युवाओं को मुखौटा पसंद आ रहा था. इसे लोग अपने घर के लिए भी खरीद कर ले जा रहे थे.