महिला वोटिंग में कटिहार अव्वल, पटना साहिब फिसड्डी
दीपक कुमार मिश्रा पटना : 2014 के लोकसभा चुनाव में राज्य में सबसे अधिक कटिहार में महिला वोटरों ने वोट किया था. वहीं, पटना साहिब लोकसभा सीट पर सबसे कम महिलाओं ने वोट डाला था. कटिहार के पुरुष मतदाता भी राज्य में वोट डालने में सबसे आगे रहे. मधुबनी लोकसभा सीट पर सबसे कम पुरुष […]
दीपक कुमार मिश्रा
पटना : 2014 के लोकसभा चुनाव में राज्य में सबसे अधिक कटिहार में महिला वोटरों ने वोट किया था. वहीं, पटना साहिब लोकसभा सीट पर सबसे कम महिलाओं ने वोट डाला था. कटिहार के पुरुष मतदाता भी राज्य में वोट डालने में सबसे आगे रहे.
मधुबनी लोकसभा सीट पर सबसे कम पुरुष मतदाताओं ने वोट डाला. पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे कटिहार संसदीय क्षेत्र में अल्पसंख्यक मतदाता भी बड़ी संख्या में हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां की महिला मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय भूमिका निभाई थी. कटिहार में महिला मतदाताओं की संख्या 481934 है. 2014 में 71.17 फीसदी महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कटिहार के बाद सुपौल और किशनगंज की महिलाएं वोट डालने में आगे रहीं. सुपौल में 502044 महिला वोटर हैं. यहां पर 68.96 फीसदी महिला वोटरों ने वोट डाला.
किशनगंज में 457126 महिला वोटर हैं. यहां 67.61 फीसदी महिला वोटरों ने वोट डाला. 2014 के लोकसभा चुनाव में सबसे कम पटना साहिब की महिला वोटरों ने वोट डाला. पटना साहिब में 369747 महिला वोटर हैं और यहां 41,38 फीसदी महिला वोटरों ने वोट डाला. काराकाट में 332394 महिला वोटर हैं और 45.58 प्रतिशत ने वोट डाला. नालंदा में 418609 महिला मतदाता हैं. यहां 45.78 फीसदी महिला मतदाताओं ने वोट डाला.
कटिहार के पुरुष भी वोट डालने में रहे टॉप पर
कटिहार में 495600 पुरूष मतदाता हैं. 2014 में 64.51 फीसदी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दूसरे नंबर पर पूर्णिया रहा. पूर्णिया में 511262 पुरूष मतदाता हैं. यहां के 61.86 फीसदी पुरुष मतदाताओं ने वोट डाला.
किशनगंज में 471096 पुरुष मतदाता हैं. यहां के 67.61 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 2014 के लोकसभा चुनाव में मधुबनी के पुरुष वोट डालने में पीछे रहे. यहां 413708 पुरुष मतदाता है. यहां 47.11 फीसदी ने वोट डाला. महाराजगंज और पटना साहिब के पुरुष मतदाता भी वोट डालने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. महाराजगंज में 420232 पुरुष मतदाता हैं. इसमें 48.17 ने वोट डाला. पटना साहिब के 510480 पुरुष मतदाता में 48.55 फीसदी ने वोट डाला.
मतदाताओं की संख्या में 10.66% बढ़ोतरी हुई
2019 में पुरुष मतदाताओं के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या में वृद्धि दर अधिक है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में 2014 के मुकाबले कुल मतदाताओं की संख्या में 10.66 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. 2014 में राज्य में कुल 6 करोड़ 38 लाख 160 मतदाता थे. 2019 में एक जनवरी तक यह बढ़कर बढ़कर 7 करोड़ 6 लाख 3 हजार 778 हो गयी.