बिहार के महागठबंधन में महाफूट की स्थिति : भूपेंद्र

पटना. भाजपा के प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव ने ट्वीट कर महागठबंधन पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा है कि एक तरफ एनडीए में चुनाव को लेकर जनसंपर्क, जनसभा और बैठकें लगातार हो रही हैं, वहीं बिहार महागठबंधन में महाफूट की स्थिति एक बार फिर शुक्रवार की पत्रकार वार्ता में उजागर हुई. महागठबंधन की पत्रकार वार्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2019 9:34 AM
पटना. भाजपा के प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव ने ट्वीट कर महागठबंधन पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा है कि एक तरफ एनडीए में चुनाव को लेकर जनसंपर्क, जनसभा और बैठकें लगातार हो रही हैं, वहीं बिहार महागठबंधन में महाफूट की स्थिति एक बार फिर शुक्रवार की पत्रकार वार्ता में उजागर हुई.
महागठबंधन की पत्रकार वार्ता में जो दिखा उससे साफ पता चलता है कि बिहार के इस कथित महागठबंधन की गांठ खुल चुकी है. उन्होंने लिखा है कि नीति विहीन, नेतृत्व विहीन और निर्णय विहीन इस महामिलावटी कथित महागठबंधन में झूठ के दावों और भ्रम भरे अफवाहों के अलावा कुछ नहीं बचा है. इस महामिलावट के मेल वाले गठबंधन की 40 की 40 सीटों पर हार सुनिश्चित हो चुकी है.
बिहार में एनडीए मजबूती से लड़ रहा चुनाव : पीके
पटना. जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर (पीके) ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा है कि बिहार में एनडीए नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में मजबूती से चुनाव लड़ रहा है. जदयू की ओर से चुनाव प्रचार और प्रबंधन की जिम्मेदारी पार्टी के वरीय व अनुभवी नेता आरसीपी सिंह के मजबूत कंधों पर है. प्रशांत किशोर ने कहा है कि राजनीति के इस शुरुआती दौर में मेरी भूमिका सीखने और सहयोग की है.

Next Article

Exit mobile version