स्कूली बच्चों ने किया प्रदर्शन

पटना सिटी: लगातार हो रही बारिश के कारण कच्चे रास्ते से विद्यालय पहुंचना भी मुहाल हो गया है. स्थिति यह है कि बदहाल मार्ग पर बढ़ी फिसलन के कारण बच्चों को आवाजाही में भी मुश्किलों का सामाना करना पड़ रहा है. सड़क निर्माण को लेकर स्कूली बच्चों व गांव के लोगों में आक्रोश कायम है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2014 1:36 AM

पटना सिटी: लगातार हो रही बारिश के कारण कच्चे रास्ते से विद्यालय पहुंचना भी मुहाल हो गया है. स्थिति यह है कि बदहाल मार्ग पर बढ़ी फिसलन के कारण बच्चों को आवाजाही में भी मुश्किलों का सामाना करना पड़ रहा है.

सड़क निर्माण को लेकर स्कूली बच्चों व गांव के लोगों में आक्रोश कायम है. दरअसल जल्ला के मरची गांव स्थित मध्य विद्यालय जाने के मार्ग में आधा रास्ता कच्चा है. मिट्टी का रास्ता होने की वजह से लगातार हो रही बारिश ने फिसलन व जलजमाव की स्थिति बना दी है. ऐसे में स्कूल आनेवाले बच्चों को मुश्किल हो रही है. इसके खिलाफ शुक्रवार को ग्रामीणों ने स्कूली बच्चों के साथ प्रदर्शन भी किया. ग्रामीणों का कहना था कि इसी मार्ग में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का भवन निर्माणाधीन है. इसके बाद भी सियासी दावं-पेच में सड़क निर्माण आधा- अधूरा है.

सड़कें बनीं ताल-तलैया
निचले इलाकों के आधा दर्जन मुहल्लों में जलजमाव हो गया है. सड़कों पर जलजमाव की वजह से लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है. मोगलपुरा दुरुखी गली के मदरसा रिजविया के पास नाले का पानी सड़कों पर बह रहा है. जलजमाव से इस मार्ग में फौजदारी कुआं, मोगलपुरा, नवढाल, बरगना, छोटी बाजार व टिकिया टोली में आवाजाही में लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. इसी तरह गुरु गोविंद सिंह पथ से जुड़े चौकशिकारपुर नाला पर, दूंदी बाजार, जंगली प्रसाद लेन, नयी गली,बाड़े की गली, काली स्थान दीरा पर, गुलजारबाग से दादर मंडी, थोक किराना मंडी मारुफगंज में खुदरा पट्टी, हल्दी पट्टी, बड़ी देवी स्थान आदि जगहों पर कायम जलजमाव से लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं.

सड़कों की स्थिति ताल- तलैया जैसी हो गयी है.
इधर, गरीब दस्ता के अध्यक्ष रामजी योगेश, सचिव अंजू सिंह, किरण वर्मा व ज्ञानती देवी ने एसडीओ को ज्ञापन सौंप कर सफाई अभियान चलाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version