राघोपुर को पटना से जोड़ने वाले पीपा पुल पर चलें संभल के

पटना : वैशाली जिले के राघोपुर को पटना से जोड़ने वाले पीपा पुल की स्थिति जर्जर है. पुल कई जगहों से मरम्मत के अभाव में क्षतिग्रस्त हो चुका है . किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है. पुल की स्थिति खराब होने के कारण प्रतिदिन भीषण जाम लगता है. पुल पर हर दिन काफी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2019 4:11 AM

पटना : वैशाली जिले के राघोपुर को पटना से जोड़ने वाले पीपा पुल की स्थिति जर्जर है. पुल कई जगहों से मरम्मत के अभाव में क्षतिग्रस्त हो चुका है . किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है. पुल की स्थिति खराब होने के कारण प्रतिदिन भीषण जाम लगता है. पुल पर हर दिन काफी भार पड़ रहा है.

इसके साथ ही कई जगहों पर पुल क्षतिग्रस्त हो चुका है. पुल में लगी प्लेट टूट चुकी है तो उसे जोड़ने वाला नट-बोल्ट भी निकल चुका है. इसके कारण प्लेट भी अपनी जगह से खिसक गयी है. इतना ही नहीं पटना की ओर से पीपा पुल पूरी तरह धंस चुका है.
इसके बावजूद उसकी न तो मरम्मत करायी जा रही है और न ही पुल पर लोगों की सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम किया जा रहा है. वहीं, पीपा पुल पर प्रतिदिन भीषण जाम लग रहा है. इसके कारण एक बार में ही कई बड़े व छोटे वाहनों के खड़े होने के कारण पुल पर काफी देर तक काफी वजन पड़ रहा है.
स्थिति ऐसी है कि पुल धंस सकता है या फिर टूट जाने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो बड़े हादसे से इन्कार नहीं किया जा सकता है.
पीपा पुल पर जाम लगने की वजह यह है कि कच्ची दरगाह की ओर एक भी पुलिसकर्मी की तैनाती नहीं की गयी है. इसके कारण लोग लाइन लगा कर पीपा पुल पर नहीं जाते हैं, बल्कि ओवरटेक करते हैं. इससे हर रोज जाम लग जाता है.
राघोपुर की ओर से दो पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है, जो जाम हटाने की कार्रवाई करते हैं. लेकिन पटना की ओर से पुलिसकर्मियों की व्यवस्था नहीं होने से प्रतिदिन जाम लग रहा है.

Next Article

Exit mobile version