पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज के गोल्डन जुबली स्थापना दिवस को लेकर शनिवार को फोनिक्स 2019 के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन अस्पताल के ऑडिटोरियम में किया गया.
Advertisement
कथक नृत्य से बंधा समा, संस्कृति को उकेरा
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज के गोल्डन जुबली स्थापना दिवस को लेकर शनिवार को फोनिक्स 2019 के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन अस्पताल के ऑडिटोरियम में किया गया. उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीताराम प्रसाद व अस्पताल अधीक्षक डॉ चंद्रशेखर ने किया. इसके बाद आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में वर्ष 2015 बैच के विद्यार्थियों के […]
उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीताराम प्रसाद व अस्पताल अधीक्षक डॉ चंद्रशेखर ने किया. इसके बाद आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में वर्ष 2015 बैच के विद्यार्थियों के संयोजन में आयोजित गीत-संगीत व नृत्य की प्रस्तुति की.
छात्रों ने कथक नृत्य की प्रस्तुति से समां बांध दिया. साथ ही लोकगीत व नृत्य के माध्यम से भारतीय संस्कृति को उतारा. आयोजन में विभागाध्यक्ष, चिकित्सक व सैकड़ों मेडिकल छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. सांस्कृतिक प्रस्तुति में बेहतर करने वालों को मेडल देकर सम्मानित किया गया.
एकल नृत्य में 2017 बैच की कृतिका को प्रथम, 2015 बैच की शुभांगि को द्वितीय व 2016 बैच की मधुलिका को तृतीय स्थान दिया गया. युगल नृत्य में 2017 बैच की अर्पणा व सलोनी को प्रथम, ओपेन माइक में 2017 बैच के रोहन को प्रथम, 2018 बैच की साबिया को द्वितीय व 2017 बैच के साकेत को तृतीय स्थान मिला.
वहीं, एकल गीत में महिला वर्ग से 2015 बैच की सृष्टि प्रकाश को प्रथम व अन्नया को द्वितीय व 2016 बैच की रोज गुप्ता को तृतीय स्थान मिला. एकल गीत पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान 2015 बैच के आशीष चौधरी, द्वितीय 2017 के नाथन व तृतीय 2018 बैच के साकेत को मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement