उपेंद्र कुशवाहा की उपस्थिति में रालोसपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री वृशिण पटेल

पटना : लोकसभा चुनाव केमद्देनजर बिहार में सियासी हलचल तेज हो गया है. इसी कड़ी में पूर्व मंत्री वृषिण पटेल अपनी नयी पारीकीशुरुआत करते हुए आज रालोसपा में शामिल हो गये. उनके साथ हीपूर्व में जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानअवाममोरचासेजुड़े कई अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी रालोसपा की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसरपर रालोसपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2019 5:38 PM

पटना : लोकसभा चुनाव केमद्देनजर बिहार में सियासी हलचल तेज हो गया है. इसी कड़ी में पूर्व मंत्री वृषिण पटेल अपनी नयी पारीकीशुरुआत करते हुए आज रालोसपा में शामिल हो गये. उनके साथ हीपूर्व में जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानअवाममोरचासेजुड़े कई अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी रालोसपा की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसरपर रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा भी मौजूद थे.

मालूम हो कि वृशिण पटेलने हाल ही हम के प्रदेश अध्यक्ष के पद सेइस्तीफा दिया था.इसअवसरपर रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वृशिण पटेल से आप सब लोग परिचित है. डेढ़ महीने पहले इन्होंने हिंदुस्तान अवाम मोरचा सेअपना इस्तीफा दिया था और आज वो रालोसपा का हिस्सा बने है. उनके साथ हीपूर्व में हम के साथ रहे कई जिलों के साथी और प्रदेश के बहुत सारे कार्यकर्ता भी आज रालोसपा में शामिल हुए है. कुशवाहा ने कहा कि वृशिण पटेल के रालोसपा के साथ आने से पूरे बिहार में पार्टी को नयी ताकत मिलेगी. वृशिण पटेल का इतिहास संघर्षसेभरा रहा है.

Next Article

Exit mobile version