देश को मजबूर नहीं, मजबूत सरकार चाहिए : सुशील मोदी

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्रीएवंभाजपाके वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि देश को चौधरी चरण सिंह, चंद्रशेखर, देवगौड़ा और गुजराल जैसी कुछ महीने चलने वाली कमजोर और मजबूर नहीं, बल्कि नरेंद्र मोदी जैसी देशहित में युगांतकारी-परिवर्तनकारी सख्त निर्णय लेने वाली मजबूत सरकार चाहिए जो दुनिया में भारत को गौरव दिलाने के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2019 5:50 PM

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्रीएवंभाजपाके वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि देश को चौधरी चरण सिंह, चंद्रशेखर, देवगौड़ा और गुजराल जैसी कुछ महीने चलने वाली कमजोर और मजबूर नहीं, बल्कि नरेंद्र मोदी जैसी देशहित में युगांतकारी-परिवर्तनकारी सख्त निर्णय लेने वाली मजबूत सरकार चाहिए जो दुनिया में भारत को गौरव दिलाने के साथ ही देश के विकास को तीव्र गति देने और सीमा को सुरक्षित रखने में सक्षम हो.

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा, देश की जनता अनेक बार कमजोर और कांग्रेस की बैसाखी पर चलने वाली सरकार के अंजाम को भुगत चुकी है. 28 जुलाई, 1979 में प्रधानमंत्री बने चौधरी चरण सिंह की सरकार को कांग्रेस ने एक महीना भी नहीं चलने दिया और नतीजतन लोकसभा का सामना किये बिना ही उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था. कांग्रेस की दगाबाजी की वजह से मात्र 7 महीने तक चली चन्द्रशेखर और 10 महीने तक चली देवगौड़ा की सरकार का हस्र भी देश देख चुका हैं. अल्पमत की इंदर कुमार गुजराल की सरकार भी अपना एक साल पूरा नहीं कर पाई.

सुशील मोदी ने आगे कहा, ऐसी कमजोर, अल्पमत की सरकारों के दौर में न केवल देश का आर्थिक विकास बाधित रहा बल्कि देश के रिजर्व सोना तक को गिरवी रखने की नौबत आयी. देश को असमय चुनाव में जाना पड़ा जिसके कारण न केवल हजारों करोड़ रुपये का अपव्यय हुआ बल्कि एक अनिश्चितता का माहौल भी बना रहा. ऐसे में जनता क्या चाहेगी कि नरेंद्र मोदी जैसी प्रचंड बहुमत की मजबूत निर्णयकारी सरकार की जगह एक अस्थिर, अल्पमत की कमजोर सरकार बने ताकि देश अनिश्चितता के दौर में चला जाए?

Next Article

Exit mobile version