आचार संहिता उल्लंघन के 39 मामले किये गये दर्ज

पटना : आदर्श आचार संहिता के पालन को लेकर पुलिस सख्ती दिखा रही है. राज्य में रविवार को आचार संहिता के उल्लंघन के 39 मामले दर्ज किये गये. पुलिस ने बिना इजाजत के झंडा- बैनर लगाने के लिए 35 उम्मीदवारों के खिलाफ संपत्ति विरुपण, एक के खिलाफ लाउड स्पीकर एक्ट में, एक और बिना परमीशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2019 3:48 AM

पटना : आदर्श आचार संहिता के पालन को लेकर पुलिस सख्ती दिखा रही है. राज्य में रविवार को आचार संहिता के उल्लंघन के 39 मामले दर्ज किये गये. पुलिस ने बिना इजाजत के झंडा- बैनर लगाने के लिए 35 उम्मीदवारों के खिलाफ संपत्ति विरुपण, एक के खिलाफ लाउड स्पीकर एक्ट में, एक और बिना परमीशन सभा करने को लेकर तीन मामले दर्ज किये हैं. सीआरपीसी के तहत 553 मामले दर्ज हुए हैं.

वाहन चेकिंग के दौरान दस लाख से अधिक जुर्माना वसूला गया है. साढ़े पांच हजार लीटर शराब, आठ अवैध हथियार और कारतूस जब्त किये गये हैं. नौ हजार से अधिक लोगों को बाउंड किया गया है.
2400 शस्त्र लाइसेंस रद्द : आदर्श आचार संहिता लगने के बाद बिहार पुलिस ने 2408 शस्त्र लाइसेंस रद्द कर दिये हैं. अवैध हथियार बनाने के 33 ठिकाने पकड़े गये हैं. 858 लोगों के खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई की गयी है. वाहन चेकिंग में अब तक तीन करोड़ 93 लाख 75 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है.

Next Article

Exit mobile version