पूर्व मंत्री वृशिण पटेल रालोसपा में शामिल
पटना : हम के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री वृशिण पटेल रविवार को रालोसपा में शामिल हो गये. रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी. रालोसपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी […]
पटना : हम के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री वृशिण पटेल रविवार को रालोसपा में शामिल हो गये. रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी.
रालोसपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के चार प्रत्याशियों की घोषणा नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के पहले कर दी जायेगी. उन्होंने कहा कि पूंजीपतियों का चौकीदार गरीबों के घर सेंधमारी कर रहा है.
गरीबों की हकमारी के लिए आरक्षण व्यवस्था में ऐसा बदलाव कर दिया गया है कि कितना भी मेरिट वाला हो अारक्षित वर्ग के लोगों की 27 प्रतिशत से अधिक बहाली नहीं होगी. आरआरबी की बहाली में सामान्य कोटे से ज्यादा कटऑफ आरक्षित कोटे का है.
पीएम नरेंद्र मोदी गठबंधन के एजेंडे पर नहीं, आरएसएस के एजेंडे पर काम करते हैं. मोदी बिहार आ रहे हैं. वह उनके डीएनए की रिपोर्ट भी साथ ले आयेंगे, जिनके बाल व नाखून पीएम कार्यालय में जमा हैं.
वृशिण पटेल के पार्टी में शामिल होने पर महागठबंधन को लाभ होगा. समता पार्टी के गठन व नीतीश कुमार को सत्ता तक पहुंचाने में वृशिण पटेल का अहम रोल रहा है. लेकिन सत्ता में आते ही मुख्यमंत्री ने संघर्ष के दौरान के लोगों को याद नहीं रखा. वृशिण पटेल ने कहा कि हम छोड़ते वक्त ही कहा था कि महागठबंधन नहीं छोड़ूंगा.
उपेंद्र ने शिक्षा, न्यापालिका में आरक्षण को मुद्दा बनाया. वहीं, रालोसपा में सुभाष चंद्रवंशी, राजेश कुमार गुप्ता, आशीष पटेल, अवध किशोर सिन्हा सहित अन्य नेता शामिल हुए. मौके पर राजेश यादव, माधव आनंद, ई अभिषेक झा, सत्यानंद दांगी मौजूद रहे.