बिहार मैट्रिक का रिजल्ट जारी
पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आज मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया है. बिहार के आरा स्थित क्षत्रिय स्कूल के छात्र अभिषेक कुमार ने इस परीक्षा में टॉप किया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव प्रो ललन झा ने कल ही कह दिया था कि रिजल्ट की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी […]
पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आज मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया है. बिहार के आरा स्थित क्षत्रिय स्कूल के छात्र अभिषेक कुमार ने इस परीक्षा में टॉप किया है.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव प्रो ललन झा ने कल ही कह दिया था कि रिजल्ट की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसमें किसी तरह की त्रुटि नहीं रह जाये, इसका पूरा ख्याल रखा गया है. इस बार 13 लाख 67 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे. इसके लिए 1902 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे.
अपना रिजल्ट जानने के लिए click करें
आरा के छात्र अभिषेक कुमार को राज्य में प्रथम स्थान मिला है. उन्हें कुल 459 अंक मिले हैं. दूसरे स्थान पर बेतिया के अखिलेश कुमार 457 अंकों के साथ हैं. और तीसरे स्थान पर 454 अंक के साथ पटना के शिवम और भोजपुर की नव्या का संयुक्त रूप से है.परीक्षा परिणाम बिहार बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट बिहारबोर्ड डॉट नेट पर देखे जा सकते हैं या फिर प्रभात खबर की वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक कर के भी आप रिजल्ट देख सकते हैं.
टॉपर विद्यार्थियों कीसूची
1. अभिषेक कुमार एचएनके हाईस्कूल, आरा भोजपुर 459
2. अखिलेश कुमार, राज हाईस्कूल, बेतिया, 457
3. शिवम दुबे, गवर्नमेंट हाईस्कूल, गुलजारबाग, पटना 454
3. नव्या तिवारी , पुष्पा हाईस्कूल, पीरो, भोजपुर, 454
4. नम्रता दीक्षित, पुष्पा हाईस्कूल, पीरो, भोजपुर, 453
5. शिवानी कुमारी, हाईस्कूल गंगापुर, समस्तीपुर, 450
5. खुशबू प्रियदर्शी, आशो कुमार हाईस्कूल, भारतीपुर, वैशाली 450
6. पिंकू कुमार, राजकुंवर विद्यामंदिर, गोपालपुर, पटना 449
7. ब्रजकिशोर कुमार, आलोक भारती शिक्षण संस्थान, बेतिया 448
7. दिवाकर प्रसाद आशीष, सी हाईस्कूल, दलसिंहसराय, समस्तीपुर 448
8. सुप्रिया भारती, हाईस्कूल, गंगपुर, समस्तीपुर, 446
9. मितुल आनंद , एसआरपीएस गवर्नमेंट हाईस्कूल, गर्दनीबाग, पटना 445
10. मनोहर कुमार, एचपीडी जैन हाईस्कूल, आरा 444
10 कुमारी सौम्या, डा एनसीएस गर्ल्स हाईस्कूल, आरा 444