लोकसभा चुनाव : हेलिपैड के उपयोग पर नहीं होगा किसी का एकाधिकार, सभा के लिए पहले आओ, पहले पाओ वाली स्थिति
पटना : लोकसभा चुनाव के दौरान सभा, जुलूस की अनुमति ‘पहले आओ पहले पाअो’ के आधार पर मिलेगी. इसके लिए थानाध्यक्ष से अनुमति प्राप्त करनी होगी. इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी कुमार रवि ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों के साथ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गाइड लाइन के आलोक में आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) अनुपालन के संदर्भ […]
पटना : लोकसभा चुनाव के दौरान सभा, जुलूस की अनुमति ‘पहले आओ पहले पाअो’ के आधार पर मिलेगी. इसके लिए थानाध्यक्ष से अनुमति प्राप्त करनी होगी. इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी कुमार रवि ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों के साथ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गाइड लाइन के आलोक में आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) अनुपालन के संदर्भ में चुनावी सभाओं एवं जुलूस की अनुमति को लेकर बैठक की.
साथ ही आदर्श आचार संहिता के अनुपालन कराने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि चुनावी सभा करने के लिए मैदानों आदि जैसे सार्वजनिक स्थानों तथा निर्वाचन के सिलसिले में हवाई उड़ानों के लिए हेलिपैडों के उपयोग पर किसी का एकाधिकार नहीं होगा. अन्य दलों और अभ्यर्थियों को भी ऐसे स्थानों और सुविधाओं का उपयोग करने की अनुमति होगी.
जिन निबंधनों और शर्तों पर सत्तासीन दल को अनुमति दी जाती है. इसके अलावा चुनावी सभाओं में अधिकारियों की भूमिका शांति व्यवस्था बनाए रखने और मंत्रियों को समान सुरक्षा प्रदान करने तक ही सीमित रहेगी.
कार्यकर्ताओं को पहनना होगा पहचान पत्र
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि चुनावी सभाओं,जुलूसों की वीडियोग्राफी निश्चित रूप से करायी जाये. चुनाव प्रचार अवधि समाप्ति के बाद कोई भी चुनावी सभा जुलूस की अनुमति मान्य नहीं है.
अनुमंडल कार्यालय में चुनावी सभा, जुलूस की अनुमति के संदर्भ में विहित प्रपत्र में पंजी का संधारण किया जायेगा. जिसमें आयोजकों के नाम, पता, मोबाइल नंबर सहित विवरणी अंकित की जायेगी. जुलूस, चुनावी सभा के आयोजक अपने आवेदन के साथ अपना व्यय बजट भी संलग्न करेंगे, ताकि व्यय का आंकलन किया जा सके. जुलूस एवं चुनावी सभाओं का आयोजन 06:00 बजे सुबह से 10:00 बजे रात तक की अवधि में होगा. राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता चुनावी सभाओं,जुलूस में अपना बैच,पहचान पत्र को निश्चित रूप से प्रदर्शित करेंगें. चुनावी सभाओं,जुलूस में शराब के वितरण,उपयोग पर पूर्ण निषेध रहेगा.
करना होगा पालन : जुलूस के दौरान सड़क पर जाम नहीं लगे. – जुलूस की लंबाई अगर अधिक हो, तो टुकड़ों में निकाली जाये रैली. – अगर कोई अव्यवस्था करता है तो ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मी से सहायता लेंगे, आयोजकों को स्वयं कार्रवाई नहीं करनी होगी. – जुलूस में ले जाने वाले सामान की संख्या नियंत्रित हो. – दूसरे की रैली में प्रश्न पूछ कर या पर्ची बांट कर परेशान नहीं करेंगे. – पुतला जलाया तो तत्काल होगी कार्रवाई.
नोटा पर बटन दबायेंगे राशन दुकानदार
फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सोमवार को फ्रेजर रोड पर स्थिति होटल मयूर में संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि राज्य भर 50 हजार राशन दुकानदार इस बार लोकसभा चुनाव में नोटा दबायेंगे.
एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष नंदलाल साव, कार्यकारी अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह व महामंत्री कृष्णा कुमार सिंह ने कहा कि बीते कई वर्षों से छह सूत्री मांग की जा रही है, लेकिन राज्य सरकार व केंद्र सरकार ने अब तक मांग पूरी नहीं की. ऐसे में मजबूरन यह कदम उठाया जा रहा है. संवाददाता सम्मेलन में नंद लाल साव, मनोज कुमार, रामानंद प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.
वीवीपैट का प्रशिक्षण
पटना : सोमवार को हिंदी भवन में 300 मास्टर ट्रेनरों को इवीएम व वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया गया. अब ये मास्टर ट्रेनर ही तीन बार में पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी, माइक्रो ऑब्जर्वर, गश्तीदल-सह-ईवीएम संग्रह दंडाधिकारी, वीडियोग्राफर, कैमरा पर्सन, मतगणना पदाधिकारी इवीएम प्रेषण एवं संग्रह दल के कर्मियों को प्रशिक्षण देंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि निर्धारित तारीखों में सुबह नौ बजे से एक बजे व दो बजे से छह बजे शाम तक प्रशिक्षण दिया जायेगा. अब मास्टर ट्रेनर आठ अप्रैल से प्रशिक्षण देने की शुरुआत करेंगे.
इसमें शहीद राजेंद्र प्रसाद उच्च माध्यमिक विद्यालय (पटना हाई स्कूल), गर्दनीबाग, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, पटना, राजकीय बालक उच्च मा विद्यालय, शास्त्री नगर, राजकीय कन्या उच्च मा विद्यालय, शास्त्री नगर, कमला नेहरू बालिका उच्च विद्यालय,(यारपुर) गर्दनीबाग, बीएन कॉलेजिएट, पटना, हिंदी भवन, छज्जूबाग में प्रशिक्षण का कार्यक्रम होगा.
संबद्ध डिग्री कॉलेजों के शिक्षा कर्मी दबायेंगे नोटा बटन
बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के मुताबिक लोकसभा चुनावों में महाविद्यालयों के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी नोटा दबायेंगे. यह निर्णय संगठन के प्रधान संयोजक डा शंभूनाथ प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में लिया गया. एलपीशाही कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय बैठक में शिक्षकों के मुद्दों के प्रति हो रही राजनीतिक उपेक्षा पर चर्चा की गयी.