पटना : लोकसभा की आठ सीटों पर विपक्ष के उम्मीदवार गायब
पटना : लोकसभा चुनाव में चुनावी अखाड़ा तैयार हो चुका है. अखाड़ा में एनडीए ने अपने पहलवान(उम्मीदवार) उतार दिये हैं. लेकिन, आठ सीटों पर अब भी महागठबंधन के पहलवानों (उम्मीदवारों) की घोषणा नहीं हुई है. सबसे अधिक रालोसपा के चार, कांग्रेस के एक राजद व विकासशील इंसान पार्टी की एक सीट पर उम्मीदवार कौन होंगे, […]
पटना : लोकसभा चुनाव में चुनावी अखाड़ा तैयार हो चुका है. अखाड़ा में एनडीए ने अपने पहलवान(उम्मीदवार) उतार दिये हैं. लेकिन, आठ सीटों पर अब भी महागठबंधन के पहलवानों (उम्मीदवारों) की घोषणा नहीं हुई है.
सबसे अधिक रालोसपा के चार, कांग्रेस के एक राजद व विकासशील इंसान पार्टी की एक सीट पर उम्मीदवार कौन होंगे, इसका अता-पता नहीं है. पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, उजियारपुर और काराकाट की सीटें रालोसपा को मिली हैं. रालोसपा अब तक इन सीटों के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं कर पायी है. खुद उपेंद्र कुशवाहा भी अपनी उम्मीदवारी की घोषणा नहीं कर पाये हैं.
चंपारण की तीसरी सीट वाल्मीकिनगर कांग्रेस के खाते में आयी है. कांग्रेस भी यहां अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं कर पायी है. कांग्रेस की दूसरी सीट है पटना साहिब है. यहां शत्रुघ्न सिन्हा जब दल में शामिल होंगे ताे उन्हें उम्मीदवार बनाया जायेगा. महागठबंधन के घटक दल वीआइपी को मधुबनी की सीट मिली है. तमाम अटकलों के बावजूद वीआइपी इस सीट पर उम्मीदवार का चयन नहीं कर पायी है.
दूसरी ओर इन सभी सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार तय हो चुके हैं. इलाके की जनता यह तय नहीं कर पा रही है कि एनडीए के मुकाबले में महागठबंधन से कौन उम्मीदवार होंगे.
आठ सीटों पर नहीं हुई है घोषणा पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, वाल्मीकिनगर, शिवहर, मधुबनी, उजियारपुर, काराकाट व पटना साहिब से महागठबंधन के उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हुई है. वाल्मीकिनगर से किसी का नाम सामने नहीं आया है. कीर्ति झा आजाद की सीट सेटिंग को लेकर ही उलझा हुआ है. राजद ने शिवहर से अपना पत्ता नहीं खोला है.
तेज प्रताप यादव के कारण मामला अटका है. वीआइपी मधुबनी को लेकर निर्णय नहीं कर सकी है. सबसे अधिक रालोसपा की चार सीटें हैं. काराकाट से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को छोड़ कर बाकी तीन सीटों को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ है.
पार्टी की ओर से जातीय समीकरण की घोषणा की गयी है. मोतिहारी से सवर्ण के अलावा उजियारपुर व बेतिया से कुशवाहा जाति के उम्मीदवार खड़ा होंगे, लेकिन उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं हुई है. इस बाबत उपेंद्र कुशवाहा का कहना है कि नामांकन से पहले उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जायेगी.