Advertisement
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोले, प्रशांत किशोर का मुझसे अच्छा संबंध, उन पर मुझे पूरा भरोसा
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रशांत किशोर का मुझसे अच्छा संबंध है. उन पर मुझे पूरा भरोसा भी है. उनकी तरफ से मेरे प्रति स्नेह है. मेरी पार्टी में उनकी पूरी इज्जत है. लेकिन उनके मन में कोई भ्रम होगा, तो यह अलग विषय है. मुख्यमंत्री ने सोमवार को प्रशांत किशोर के […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रशांत किशोर का मुझसे अच्छा संबंध है. उन पर मुझे पूरा भरोसा भी है. उनकी तरफ से मेरे प्रति स्नेह है. मेरी पार्टी में उनकी पूरी इज्जत है. लेकिन उनके मन में कोई भ्रम होगा, तो यह अलग विषय है.
मुख्यमंत्री ने सोमवार को प्रशांत किशोर के साथ अपने संबंधों को लेकर एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा कि प्रशांत किशोर को पार्टी में दरकिनार नहीं किया गया है. उन्होंने प्रशांत किशोर से जुड़े कई सवालों का जवाब दिया.
कहा कि लोकसभा चुनाव में जदयू की तरफ से बनाये गये स्टार प्रचारकों की सूची में प्रशांत किशोर का भी नाम है. वह पार्टी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. जहां तक नंबर दो और तीन की बात है, तो यह कोई मुद्दा नहीं है. यह तो विश्लेषण की बात है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement