पटना : नक्शा नहीं मिलने पर आवेदकों ने किया हंगामा
स्याही व कागज के अभाव में ठप पड़ गयी नक्शा निकालने की मशीन सामान उपलब्ध हो जाने के बाद आज से मिल सकता है नक्शा पटना सिटी : गुलजारबाग स्थित बिहार राज्य सर्वेक्षण कार्यालय में स्याही व कागज के अभाव में मशीन ठप पड़ने पर सोमवार की दोपहर से नक्शा देने का काम बंद हो […]
- स्याही व कागज के अभाव में ठप पड़ गयी नक्शा निकालने की मशीन
- सामान उपलब्ध हो जाने के बाद आज से मिल सकता है नक्शा
पटना सिटी : गुलजारबाग स्थित बिहार राज्य सर्वेक्षण कार्यालय में स्याही व कागज के अभाव में मशीन ठप पड़ने पर सोमवार की दोपहर से नक्शा देने का काम बंद हो गया. काउंटर बंद कर देने के उपरांत नक्शा लेने आये लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया.
बताया जाता है कि किसान डाटा संख्या तीन में कागज खत्म हो जाने की वजह से दोपहर एक बजे से नक्शा देने का काम ठप पड़ गया था. किसान डाटा संख्या एक में स्थित दो मशीनों में एक मशीन पहले से ही खराब पड़ी है.
वहीं, किसान डाटा संख्या एक में दूसरी मशीन स्याही के अभाव में ठप है. नतीजतन संसाधन के अभाव में एक साथ तीनों मशीनों के ठप होने की स्थिति में नक्शा देने का काम भी बाधित हो गया. इसी बीच आवेदकों को जब नक्शा नहीं मिला तो हंगामा शुरू कर दिया. कर्मियों की मानें तो कागज उपलब्ध रहने तक लगभग एक सौ से अधिक आवेदकों को नक्शा देने का काम दोपहर तक किया गया. संस्थान की उपनिदेशक साईदा खातून ने बताया कि स्याही व कागज के अभाव में नक्शा देने की तीनों मशीनें ठप हो गयी हैं.
उपनिदेशक ने हंगामे की बात से इनकार किया. उन्होंने बताया कि इसके लिए कंपनी को आदेश दे दिया गया है कि वह संसाधन उपलब्ध कराए. कंपनी की ओर से संसाधन उपलब्ध होने की स्थिति में मंगलवार से नक्शा देने का कार्य आरंभ हो जायेगा.
बताते चलें कि संस्थान में तीन किसान डाटा सेंटर से नक्शा मुहैया कराने की सुविधा है. इसके तहत किसान डाटा संख्या एक में दो मशीनें, तीन में एक मशीन व दो में एक मशीन है, जिनसे नक्शा मिलता है. हालांकि, किसान डाटा संख्या दो में सरकारी नक्शा देने की व्यवस्था है.