profilePicture

मनेर व दुल्हिनबाजार में हादसा, दो मरे

मनेर : लोदीपुर बाजार के नजदीक सोमवार को ट्रैक्टर ने सड़क पार कर रहे वृद्ध को कुचल दिया. वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को एनएच- 30 पर रखकर विरोध जताते हुए सड़क जाम कर दिया. जाम सुबह छह बजे से आठ बजे तक रहा. बताया जाता है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2019 8:59 AM
मनेर : लोदीपुर बाजार के नजदीक सोमवार को ट्रैक्टर ने सड़क पार कर रहे वृद्ध को कुचल दिया. वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को एनएच- 30 पर रखकर विरोध जताते हुए सड़क जाम कर दिया. जाम सुबह छह बजे से आठ बजे तक रहा.
बताया जाता है कि लोदीपुर, बदल टोला निवासी शिव गोविंद सिंह (75 वर्ष) सोमवार की सुबह बाजार के नजदीक सड़क पार कर रहे थे. इसी बीच मनेर से बालू लादकर दानापुर जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और सड़क पार कर रहे वृद्ध को कुचलते हुए पलट गया. वृद्ध की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. लोग गुस्से में सड़क पर उतर आये.
दुल्हिनबाजार. सोमवार की देर शाम रानीतालाब थाना क्षेत्र के लथार गांव के पास एनएच 139 पर तेज रफ्तार बोलेरो के धक्के से बच्चे की मौत हो गयी. वहीं, मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क शाम सात बजे से रात दस बजे तक जाम कर दिया. पटना के एतवारपुर निवासी सूरज साव का सात वर्षीय पुत्र दीपू कुमार अपने ननिहाल रानीतालाब थाना क्षेत्र के लथार गांव निवासी सोहराई साव के घर रहता था.
देर शाम सोमवार को दीपू कुमार घर से निकलकर सड़क पर आया. जहां रानीतालाब की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने दीपू को टक्कर मारकर कनपा की ओर भाग निकला. दुर्घटना में उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी.
घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शाम सात बजे शव को सड़क पर रखकर एनएच 139 को जाम कर दिया. जाम की सूचना पाकर दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे रानीतलाब थानाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह व बीडीओ संजीव कुमार ने ग्रामीणों को समझाया. वही परिजनों व ग्रामीणों ने बीडीओ की ओर से पारिवारिक लाभ योजना के तहत दी जानेवाली 20 हजार की राशि लेने से इन्कार कर चार लाख रुपये की मांग कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version