पटना : इंटर स्क्रूटनी के लिए कल से होगा ऑनलाइन आवेदन
पटना : इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में परीक्षार्थी किसी विषय में अपने प्राप्तांकों से अगर संतुष्ट नहीं हैं, तो वे अपनी कॉपियों की स्क्रूटनी के लिए तीन अप्रैल से 12 अप्रैल के बीच में 70 रुपये प्रति विषय के निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. स्क्रूटनी की सुविधा सभी विषयों के लिए है. […]
पटना : इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में परीक्षार्थी किसी विषय में अपने प्राप्तांकों से अगर संतुष्ट नहीं हैं, तो वे अपनी कॉपियों की स्क्रूटनी के लिए तीन अप्रैल से 12 अप्रैल के बीच में 70 रुपये प्रति विषय के निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
स्क्रूटनी की सुविधा सभी विषयों के लिए है. आवेदन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट www.bsebinteredu.in पर करना है. स्क्रूटनी शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से किया जा सकता है.
कंपार्टमेंटल के लिए पांच अप्रैल से आवेदन : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में एक अथवा दो विषयों में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों के लिए छात्र हित में कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन इसी माह करने का निर्णय लिया है. इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म 5 अप्रैल से 10 अप्रैल के बीच भर सकते हैं. समिति ने कंपार्टमेंटल परीक्षा के परीक्षाफल का प्रकाशन मई के अंतिम सप्ताह तक प्रकाशित करने का लक्ष्य रखा है.