पटना : फायदे का सब्जबाग दिखा ले लिया डेढ़ लाख, केस
अहमदाबाद की महिला को फेसबुक से जाल में फंसाया पटना : पटना में ऐसी कंपनियां सक्रिय है, जो फेसबुक व वेबसाइट के माध्यम से लोगों को रुपये जमा करने पर काफी फायदा होने का सब्जबाग दिखा कर गबन कर लेती है. ऐसा ही एक घटना गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली महिला सुप्रिया सिंह के […]
अहमदाबाद की महिला को फेसबुक से जाल में फंसाया
पटना : पटना में ऐसी कंपनियां सक्रिय है, जो फेसबुक व वेबसाइट के माध्यम से लोगों को रुपये जमा करने पर काफी फायदा होने का सब्जबाग दिखा कर गबन कर लेती है. ऐसा ही एक घटना गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली महिला सुप्रिया सिंह के साथ घटित हुई है.
सोमवार को सुप्रिया सिंह पटना पहुंची और उन्होंने लिसेन टू ग्रो नाम की एक मार्केटिंग कंपनी के संचालक अवनीश पराशर के खिलाफ लिखित शिकायत कोतवाली थाने को दी और बताया कि उनसे डेढ़ लाख रुपये ले लिया गया है.चूंकि कंपनी का ऑफिस राजीव नगर इलाके में था तो कोतवाली पुलिस ने उनके दिये गये आवेदन को राजीव नगर थाना पुलिस को भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में लगी है.
कंपनी ने चला रखा था कई तरह की स्कीम : लिसेन टू ग्रो नाम की कंपनी का फेसबुक पर एक पेज बना हुआ था. इसी पेज पर कंपनी द्वारा चलाये जाने वाले स्कीम की जानकारी दी गयी थी. मसलन अगर आप 25 हजार रुपये जमा करते हैं तो 26 दिन के बाद 30 हजार मिलेंगे. दूसरी स्कीम 80 दिनों का था, जिसमें 50 हजार जमा करने पर 80 हजार देने की जानकारी थी.
इसके अलावा भी कई अन्य स्कीम थी. इसे देख कर फेसबुक एकाउंट के मैसेंजर के माध्यम से महिला सुप्रिया सिंह ने कंपनी के मालिक अवनीश पराशर से चैटिंग की और फिर अपने एकाउंट से कंपनी के एजी कॉलोनी स्थित बैंक में पैसे ट्रांसफर किया. सुप्रिया सिंह ने बताया कि कुछ दिनों तक सब ठीक रहा, लेकिन बाद में कंपनी ने ब्याज की बात तो दूर मूल धन भी नहीं दे रहा है.