Loading election data...

लोकसभा चुनाव : चौथे चरण का नामांकन आज से, दरभंगा, उजियारपुर, बेगूसराय और मुंगेर में मुकाबला दिलचस्प

पटना : सूबे में चौथे चरण में आनेवाले लोकसभा क्षेत्रों में मंगलवार से नामांकन पत्र दाखिल किया जायेगा. चौथे चरण में दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि चौथे चरण की पांच लोकसभा क्षेत्रों में नौ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2019 9:03 AM

पटना : सूबे में चौथे चरण में आनेवाले लोकसभा क्षेत्रों में मंगलवार से नामांकन पत्र दाखिल किया जायेगा. चौथे चरण में दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि चौथे चरण की पांच लोकसभा क्षेत्रों में नौ अप्रैल तक नामांकन का पर्चा दाखिल किया जा सकेगा. नामांकन पत्रों की जांच 10 अप्रैल को होगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 12 मार्च निर्धारित की गयी हैं. इस चरण में समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र आरक्षित है.

कई सीटों पर आमने-सामने की टक्कर

चौथे चरण की कई सीटों पर आमने-सामने की टक्कर होगी. इनमें सबसे दिलचस्प मुकाबला बेगूसराय सीट पर होगा. भाजपा के फायर ब्रांड नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के सामने जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार आमने-सामने होंगे. वहीं, राजद के तनवीर हसन के चुनावी मैदान में उतरने से मुकाबला के त्रिकोणीय हो जाने के आसार हैं. वहीं, मुंगेर में जदयू प्रत्याशी ललन सिंह के सामने बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी कांग्रेस के टिकट पर मैदान में हैं. लोकसभा चुनाव की आरक्षित सीट समस्तीपुर में लोजपा प्रत्याशी रामचंद्र पासवान और कांग्रेस नेता अशोक राम के बीच सीधा मुकाबला है. रामचंद्र पासवान लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान के भाई हैं. उजियारपुर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय और महागठबंधन कोटे से रालोसपा प्रत्याशी के बीच मुकाबला होना है. हालांकि, रालोसपा ने अभी तक उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. संभावना जतायी जा रही है कि रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा यहां से एनडीए के उम्मीदवार को टक्कर दे सकते हैं. वहीं, दरभंगा में महागठबंधन की ओर से राजद उम्मीदवार अब्दुल बारी सिद्दीकी चुनावी मैदान में हैं. वह एनडीए की ओर से आरएसएस से जुड़े भाजपा प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर को चुनौती देंगे.

Next Article

Exit mobile version