पटना : जदयू प्रवक्ता ने राजद नेता तेज प्रताप यादव के ‘लालू-राबड़ी मोर्चा’ बनाये जाने पर तंज कसा है. उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव पर तंज कसते हुए कहा है कि ‘कोई ‘ला-रा कंपनी’ बना कर माल बनाया, तो कोई अब ‘ला-रा मोर्चा’ बना कर तनक कर सामने गया.’
सामाजिक न्याय व धर्मनिरपेक्षता की लड़ाई के नाम पर गरीबों को ठगने वालों को आज सत्ता के लिए लोकतंत्र,संविधान खतरे में नजर आ रहा है?
परन्तु क्या लोकतंत्र बचाने की लड़ाई दुष्कर्म और भ्रष्टाचार के सजायाफ्ता के नेतृत्व में ही लड़ा जाना जरूरी है??
बबुआ, को तो यह भी बताना चाहिए.!#RJD— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) April 2, 2019
जब भ्रष्टाचार की बात हो या अवैध सम्पत्तिसृजन की तो बबुआ @yadavtejashwi जी की जुबान लड़खड़ाने लगती है.!इतनी कम उम्र में इतने अकूत सम्पत्ति के मालिक कैसे बन गए? इसे भी तो बता दें!!
बबुआ, बिहार अब विकास के पथ पर आगे बढ़ चुका है,अब यहां के लोगों को 'लालटेन' नही 'एलईडी' चाहिए.!#RJD— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) April 2, 2019
'पापा' के पाप का घड़ा भरा तो पहुंच गए जेल,
बेटा इधर करने लगे खेल।
कोई 'ला रा' कम्पनी बनाकर माल बनाया,
तो अब 'ला रा मोर्चा' बनाकर तनकर सामने आया।
कोई नही समझ पाया इस परिवार का खेल,
इसलिए जनता ने ही इनका कर दिया 'sale'।।#RJD— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) April 2, 2019
जानकारी के मुताबिक, जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा है कि ‘सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता की लड़ाई के नाम पर गरीबों को ठगनेवालों को आज सत्ता के लिए लोकतंत्र, संविधान खतरे में नजर आ रहा है?’ साथ ही उन्होंने सवाल उठाते हुए पूछा है कि परंतु, ‘क्या लोकतंत्र बचाने की लड़ाई दुष्कर्म और भ्रष्टाचार के सजायाफ्ता के नेतृत्व में ही लड़ा जाना जरूरी है??’ उन्होंने फिर सवाल उठाते हुए कहा है कि ‘जब भ्रष्टाचार की बात हो या अवैध संपत्ति सृजन की, तो तेजस्वी यादव जी की जुबान लड़खड़ाने लगती है. इतनी कम उम्र में इतनी अकूत संपत्ति के मालिक कैसे बन गये? इसे भी तो बता दें!! ‘ राजद के चुनाव चिह्न पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा है कि ‘बिहार अब विकास के पथ पर आगे बढ़ चुका है. अब यहां के लोगों को ‘लालटेन’ नहीं ‘एलईडी’ चाहिए.’ वहीं, एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा है कि ‘पापा’ के पाप का घड़ा भरा, तो पहुंच गए जेल, बेटा इधर करने लगे खेल. कोई ‘ला-रा’ कंपनी बनाकर माल बनाया, तो अब ‘ला-रा मोर्चा’ बनाकर तनकर सामने आया. कोई नहीं समझ पाया इस परिवार का खेल, इसलिए जनता ने ही इनका कर दिया ‘sale’.’