सुशील मोदी का राजद पर वार, पूछा- कब तक बिहार में कांग्रेस को अपने कंधे पर ढोते रहेंगे

पटना:बिहारके उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने ट्वीट कर लालू परिवारपरबड़ाहमला बोला है. सुशीलमोदी ने अपने ट्वीट मेंकहाहै, कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर से सेना और सीआरपीएफ तक को हटाने का वादा कर सर्जिकल स्ट्राइक करने वाली सेना का मनोबल गिराया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का घोषणा पत्र भारतीय सेना के विरुद्ध मानमर्दन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2019 10:33 PM

पटना:बिहारके उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने ट्वीट कर लालू परिवारपरबड़ाहमला बोला है. सुशीलमोदी ने अपने ट्वीट मेंकहाहै, कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर से सेना और सीआरपीएफ तक को हटाने का वादा कर सर्जिकल स्ट्राइक करने वाली सेना का मनोबल गिराया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का घोषणा पत्र भारतीय सेना के विरुद्ध मानमर्दन पत्र है. सत्ता पाने के लिए बेचैन कांग्रेस संविधान से वह धारा हटाना चाहती है, जो देशद्रोह को अपराध बनाती है. लालू प्रसाद और संविधान बचाओ यात्रा निकालने वाले बतायें कि वे वोट के लिए कब तक बिहार में कांग्रेस को अपने कंधे पर ढोते रहेंगे?

सुशीलमोदी ने अपनेएकअन्य ट्वीट में लिखा है, घोषणा पत्र से साफ है कि कांग्रेस का हाथ देशद्रोहियों के साथ है. महागठबंधन के लोग जनता को बतायें कि क्या वे देशद्रोह कानून हटाने का समर्थन करते हैं?

Next Article

Exit mobile version