कैंपस : 1268 शिक्षक नहीं बना पा रहे ऑनलाइन अटेंडेंस

पटना जिले में 1268 शिक्षक अलग-अलग कारणों से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं कर पा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 7:48 PM
an image

संवाददाता, पटना पटना जिले में 1268 शिक्षक अलग-अलग कारणों से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं कर पा रहे हैं. 21,721 शिक्षकों में मात्र 1268 शिक्षक ही हाजिरी नहीं बना पा रहे हैं. संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को ऑनलाइन हाजिरी नहीं बना रहे शिक्षकों को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है. जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में कार्यरत 21,721 शिक्षकों में से 18,472 शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी बना रहे हैं. इनमें 2,071 शिक्षक अवकाश पर हैं. 1,268 शिक्षक किन्हीं कारणों से ऑनलाइन हाजिरी नहीं बना रहे हैं. बताया जा रहा है कि दुर्गापूजा की छुट्टी के बाद ऑनलाइन हाजिरी बनाने वाले शिक्षकों की संख्या पांच से छह प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी थी. इ-शिक्षा कोष पोर्टल में कुछ तकनीकी दिक्कत आ गयी थी, इस वजह से हाजिरी नहीं बन पा रही थी. इसे दो दिनों में ठीक कर लिया गया. 22 अक्तूबर तक 92 से 94 प्रतिशत तक शिक्षकों ने ऑनलाइन हाजिरी बनायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version