पटना : गुणवत्ता में कमी बता निजी पैथोलॉजी सेंटर भेज रहे सैंपल

पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कमीशन का धंधा मरीजों की जेब पर भारी पड़ रहा है. यह कमीशन सीधे अस्पताल के कुछ कर्मचारियों व डॉक्टरों के पास जाता है. अपनी जेब भरने के लिए कर्मचारी पैथोलॉजी की रिपोर्ट में गुणवत्ता की कमी बता कर सीधे प्राइवेट लैब में जांच के लिए भेज रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2019 8:23 AM
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कमीशन का धंधा मरीजों की जेब पर भारी पड़ रहा है. यह कमीशन सीधे अस्पताल के कुछ कर्मचारियों व डॉक्टरों के पास जाता है. अपनी जेब भरने के लिए कर्मचारी पैथोलॉजी की रिपोर्ट में गुणवत्ता की कमी बता कर सीधे प्राइवेट लैब में जांच के लिए भेज रहे हैं.
इस तरह का खुलासा पीएमसीएच में आया है. दरअसल पटना के मसौढ़ी क्षेत्र की रहने वाले आकाश कुमार नाम के एक परिजन ने पीएमसीएच प्रशासन को शिकायत की है. शिकायत के माध्यम से बताया गया है कि जब डॉक्टर मरीज को खून, पेशाब, सीबीसी, आदि पैथोलॉजी जांच के लए भेजते हैं तो वार्ड के कर्मचारी निजी लैब में अच्छी गुणवत्ता का नाम बता जांच कराने के लिए बोलते हैं.
बिचौलिये भेज रहे ब्लड सैंपल : पीएमसीएच में सबसे अधिक ब्लड सैंपल बाहर भेजने की शिकायत सामने आयी है. प्राइवेट पैथोलॉजी वाले अपने दलाल को अस्पताल के विभिन्न वार्डों में भेजकर मरीजों के ब्लड सैंपल लेकर बाहर जांच करवा रहे हैं और रिपोर्ट के बदले मोटी कमाई कर रहे हैं. मरीज की ओर से ब्लड सैंपल बाहर भेजने की शिकायत के बाद अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारी अलर्ट मूड में हो गये हैं. पीएमसीएच के अधीक्षक कार्यालय की ओर से सभी विभागाध्यक्षों को पत्र लिखकर कर सचेत कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version