पटना : तीन विभागों में सात सीटों पर डीएनबी कोर्स की मिली मान्यता

पटना : आइजीआइएमएस में इस साल डिप्लोमा ऑफ नेशनल बोर्ड (डीएनबी) कोर्स की मान्यता मिल गयी है. मंगलवार को अस्पताल के पास लिखित रूप से डीएनबी कोर्स संचालित करने का पत्र दिल्ली से आ गया है. अस्पताल के आला अफसरों ने इस बारे में बताया है कि तीन विभागों में सात सीटों को संचालित करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2019 8:26 AM
पटना : आइजीआइएमएस में इस साल डिप्लोमा ऑफ नेशनल बोर्ड (डीएनबी) कोर्स की मान्यता मिल गयी है. मंगलवार को अस्पताल के पास लिखित रूप से डीएनबी कोर्स संचालित करने का पत्र दिल्ली से आ गया है. अस्पताल के आला अफसरों ने इस बारे में बताया है कि तीन विभागों में सात सीटों को संचालित करने की मान्यता मिली है.
इससे अस्पताल में आने वाले मरीजों को लाभ मिलेगा. इन तीन विभागों में स्त्री व प्रसूति रोग विभाग में दो, इमरजेंसी मेडिसिन में चार व रेडियोलॉजी विभाग में दो दो सीटों की मान्यता मिली हैं. वहीं जानकारी देते हुए आइजीआइएमएस के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने बताया कि सीट बढ़ने से सभी विभागों में डॉक्टरों की संख्या बढ़ेगी. इससे मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version