लोकसभा चुनाव : समस्तीपुर के DM चंद्रशेखर सिंह का तबादला, दिवेश सेहरा बने नये जिलाधिकारी
पटना : वर्ष 2006 बैच के आईएएस व समस्तीपुर के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह का स्थानांतरण लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, पटना के संयुक्त सचिव के पद पर कर दिया गया है. वहीं, उनके स्थान पर वर्ष 2005 के आईएएस बिहार राज्य अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम के प्रबंध निदेशक दिवेश सेहरा को समस्तीपुर का जिलाधिकारी सह […]

पटना : वर्ष 2006 बैच के आईएएस व समस्तीपुर के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह का स्थानांतरण लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, पटना के संयुक्त सचिव के पद पर कर दिया गया है. वहीं, उनके स्थान पर वर्ष 2005 के आईएएस बिहार राज्य अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम के प्रबंध निदेशक दिवेश सेहरा को समस्तीपुर का जिलाधिकारी सह समाहर्ता नियुक्त किया गया है. इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गयी है. वहीं, समस्तीपुर जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह को मिला बंदोबस्त पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी नवनियुक्त दिवेश सेहरा को सौंप दिया गया है.
वहीं, वर्ष 2000 बैच के आईएएस व अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, पटना (अतिरिक्त प्रभार-सचिव, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग, कल्याण विभाग, पटना) के सचिव प्रेम सिंह मीणा को अगले आदेश तक बिहार राज्य अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है.