पटना : राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव को लालू परिवार तवज्जो नहीं देगा. उनको अपने हाल पर ही छोड़ देगा. पार्टी स्तर पर उनके समर्थकों व उनके उम्मीदवारों के खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है. परिवार ने इस मसले पर पूरी तरह से चुप्पी साध ली है. तेज प्रताप की मिली धमकी मामले में भी उनके छोटे भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मौन हैं.
लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप के 48 घंटे के अल्टीमेटम की मियाद बुधवार की शाम पूरी हो गयी. लालू परिवार व उनकी पार्टी के साथ-साथ राजनीतिक हलकों में भी उनके अगले कदम का इंतजार हो रहा है. तेज प्रताप जहानाबाद और शिवहर सीट मांग रहे हैं. तेज प्रताप ने जहानाबाद से तो अपना प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है. शिवहर से अभी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं हुई है.
पार्टी तेजस्वी के साथ : बताया जा रहा है कि पार्टी अभी तेज प्रताप पर कोई एक्शन लेेन के मूड में नहीं है. पार्टी कोई कार्रवाई कर मामले को तूल नहीं देना चाहती है. पूरा परिवार और पार्टी इस मामले में चुप है.
दोनों स्तर पर सिर्फ यही कहा जा रहा है कि यह पारिवारिक मामला है, सब ठीक हो जायेगा. हां तेज प्रताप से जुड़े लोगों पर पार्टी एक्शन ले सकती है. सूत्रों का कहना है कि लालू प्रसाद भी तेज प्रताप के कदम से नाराज हैं. राबड़ी देवी ने मसले को सुलझाने की पहल की थी, लेकिन अब लालू प्रसाद ने ऐसा करने से मना कर दिया है. तेज प्रताप को अकेला छोड़ उनकी धार को कुंद किया जायेगा. इधर, इस पूरे प्रकरण से राजद और लालू परिवार तोनिशाने पर है ही तेजस्वी भी काफी व्यथित हैं. पार्टी तेजस्वी यादव के साथ है. बहरहाल आने वाले समय में तेज प्रताप प्रकरण अभी और तेज हो सकता है.
लालू करेंगे शिवहर का फैसला : राजद कोटे की सीट शिवहर लोकसभा के उम्मीदवार के नाम का फैसला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद करेंगे. शिवहर की सीट पर तेज प्रताप यादव अपने एक खास काे उम्मीदवार बनाना चाहते हैं. मगर, इससे इतर पार्टी यहां किसी अल्पसंख्यक को उम्मीदवार बनाना चाह रही है. शिवहर सीट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा के बेटे अजित झा का भी दावा है.
राजद का घोषणापत्र हो गया है तैयार
राजद का चुनावी घोषणापत्र तैयार हो गया है. बस महागठबंधन में शामिल दलों का इंतजार हो रहा है. इंतजार इस बात की है कि सभी दल अलग- अलग घोषणापत्र जारी करेंगे या साझा जारी होगा. जानकार बता रहे हैं कि इसी सप्ताह महागठबंधन के नेता इस मुद्दे पर निर्णय ले लेंगे. राजद का घोषणापत्र बनाने वाले कमेटी से जुड़े एक नेता ने बताया कि घोषणा पत्र में शामिल मुद्दों पर पार्टी नेताओं ने अपनी सहमति जता दी है.