मधेपुरा, पूर्णिया व अररिया में बोले तेजस्वी, जो भाजपा से मिल जाये वह हरिश्चंद्र विरोध करने वाले भ्रष्टाचारी

मधेपुरा/अररिया/पूर्णिया : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को मधेपुरा, पूर्णिया व अररिया में चुनाव सभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता चाचा को पहचान चुकी है. अपनी गलती और घोटालों को छुपाने के लिए भाजपा से मिलकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2019 7:24 AM
मधेपुरा/अररिया/पूर्णिया : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को मधेपुरा, पूर्णिया व अररिया में चुनाव सभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता चाचा को पहचान चुकी है. अपनी गलती और घोटालों को छुपाने के लिए भाजपा से मिलकर हरिश्चंद्र बनने का दौर चल रहा है.
विरोध करने वालों को भ्रष्टाचारी बता कर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर तंग-तबाह किया जा रहा है. अस्पताल में भर्ती लालू प्रसाद के वार्ड में छापेमारी की जा रही है. आरक्षण व संविधान खतरे में है. इसका हिसाब इस चुनाव में जनता लेगी. उन्होंने कहा जब जनादेश की चोरी हो रही थी. लालू जी का बुरा वक्त चल रहा था. तब शरद यादव ने आकर सहयोग किया. वह हमारे अभिभावक हैं.
तेजस्वी ने पीएम पर हमला बोलते हुए कहा मुद्दों से भाग कर लोगों को भरमा रहे हैं. वह देश की जनता को बताएं कि विकास के लिए कौन-सा काम किया है. बिहार से किया गया कौन-सा वादा पूरा किया गया है. बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि शराबबंदी के नाम पर होम डिलीवरी हो रही है तो बालूबंदी के नाम पर गरीबों को बेरोजगार कर दिया गया है. लोग तिगुने दाम पर बालू खरीदने के लिए मजबूर हैं.
फिर एनडीए सरकार बनी तो चुनाव नहीं होगा
तेस्जवी ने कहा कि संविधान व आरक्षण को मोदी सरकार खत्म करना चाहती है. अगर माेदी फिर से सत्ता में आये तो चुनाव प्रक्रिया को भी खत्म कर देंगे. यह चुनाव देश, आरक्षण व संविधान बचाने का चुनाव है.
भाजपा वाले देश में दंगा-फसाद कराकर सामाजिक सौहार्द खत्म करना चाहते हैं. सामाजिक न्याय के लिए आवाज उठाने वाले लालू प्रसाद को साजिश के तहत जेल भेज दिया. पिछले चुनाव मे मोदी ने जो रोजगार के साथ हरेक के बैंक खाते में 15 लाख रुपये देने का वादा किया था, क्या उसे पूरा किया? रोजगार देने का वादा करने वाली सरकार में बेरोजगारी बढ़ी.
पप्पू पर साधा निशाना, कहा- भाजपा के एजेंट बन गरीबों का वोट बांटना चाहते हैं
तेजस्वी ने पप्पू यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो कहते थे कि दोनों भाई जीत जायेंगे तो संन्यास ले लेंगे. यह उनकी सोच है. हम ऐसा नहीं मांग रहे हैं. भाजपा का एजेंट बन कर गरीब-गुरबा का वोट बांटना चाहते हैं. स्टिंग ने दिखला दिया है कि किस तरह सवाल भेजने के नाम पर पैसा उगाही करते हैं. उन्होंने जनता से पिछले चुनाव में राजद का टिकट पप्पू यादव को देने के लिए माफी मांगी.

Next Article

Exit mobile version