17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : मुख्यमंत्री आज से पांच दिनों तक 19 चुनावी सभाओं को करेंगे संबोधित, एनडीए के उम्मीदवारों के लिए मांगेंगे वोट

पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार से सोमवार तक राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में 19 चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. गुरुवार को भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के मुक्तापुर के मध्य विद्यालय मैदान में अजय कुमार मंडल के लिए आमसभा में वे शामिल होंगे. साथ ही वे […]

पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार से सोमवार तक राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में 19 चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. गुरुवार को भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के मुक्तापुर के मध्य विद्यालय मैदान में अजय कुमार मंडल के लिए आमसभा में वे शामिल होंगे.

साथ ही वे जमुई के तारापुर में आरएस काॅलेज मैदान में चिराग पासवान के लिए आमसभा को संबोधित करेंगे. नवादा के वारिसलीगंज के हाॅस्पिटल मैदान में चंदन कुमार के लिए और औरंगाबाद के गुरूआ हाइस्कूल मैदान में सुशील कुमार सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

नीतीश कुमार शुक्रवार को नवादा के हाइस्कूल मैदान, रजौली में चंदन कुमार के लिए, गया (अजा) लोकसभा क्षेत्र के बेला पड़ाव निकट पावर ग्रीड, बेलागंज व रंगलाल उच्च विद्यालय का मैदान शेरघाटी में विजय कुमार जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं औरंगाबाद के परसेवां टांड इमामगंज में सुशील कुमार सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को सांसद रामनाथ ठाकुर के साथ संबोधित करेंगे.

वहीं, सांसद रामनाथ ठाकुर के साथ नीतीश कुमार शनिवार को गया के हाईस्कूल का मैदान बाराचट्टी व हाइस्कूल मैदान फतेहपुर में विजय कुमार के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे. जमुई के घाटकुसुम्भा में चिराग पासवान के लिए और नवादा लोकसभा क्षेत्र के एसकेआर काॅलेज के मैदान बरबिगहा में चंदन कुमार के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. विधान पार्षद अशोक चौधरी के साथ नीतीश कुमार रविवार को जमुई के श्रीकृष्ण सिंह हाइस्कूल का मैदान चकाई में चिराग पासवान के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे.

वहीं भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के तिनटंगा हाइस्कूल के मैदान में अजय कुमार मंडल के लिए आमसभा में शामिल होंगे. किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के मेला मैदान पउआखाली ठाकुरगंज में सैयद महमूद अशरफ के पक्ष में चुनावी सभा करेंगे. जबकि, विधान पार्षद अशोक चौधरी के साथ नीतीश कुमार औरंगाबाद के हाइस्कूल के मैदान अम्बा और आरबीआर हाइस्कूल का मैदान रफीगंज में सुशील कुमार सिंह के पक्ष में जनसभा करेंगे. वहीं गया (अजा) लोकसभा क्षेत्र के सिंचाई विभाग के नजदीक स्टेशन रोड का मैदान वजीरगंज में विजय कुमार के लिए और नवादा विधानसभा क्षेत्र में इंटर विद्यालय के मैदान आंती में कौशल यादव के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. यह जानकारी प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी डाॅ नवीन कुमार आर्य ने दी है.

सालखन निभायेंगे बिहार में बड़ी भूमिका

पटना : झारखंड जदयू के नेता सालखन मुर्मू बिहार में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे. हाल ही में पार्टी में शामिल सालखन को जदयू ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. राज्य के आदिवासी बहुल इलाके में सालखन गुरुवार से एनडीए के लिए प्रचार करेंगे. जदयू ने उनके लिए किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया में चुनावी सभा का आयोजन किया है. इन तीनों सीटों पर जदयू के उम्मीदवार हैं. तीनों लोकसभा सीट में आदिवासी मतदाताओं की अच्छी तादाद है. झारखंड की राजनीति में सालखन की गिनती मजबूत आदिवासी नेताओं में होती है. वे ओडिशा से सांसद भी रहे हैं.

अन्य राज्यों में प्रचार करने जायेंगे जदयू नेता : पटना. यूपी, मणिपुर और लक्षद्वीप की पांच सीटों पर जदयू उम्मीदवारों के प्रचार में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार नहीं जायेंगे. पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता वहां जायेंगे. हालांकि, स्टार प्रचारकों की सूची अभी जारी नहीं हुई है. बता दें कि जदयू ने उत्तर प्रदेश के राबर्ट्सगंज (मिर्जापुर) एससी सीट से अनिता कॉल को उम्मीदवार बनाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें