पटना : कंपार्टमेंटल के लिए शुल्क तय, कल से भरे जायेंगे विशेष परीक्षा के लिए फॉर्म
छह श्रेणियों के विद्यार्थी भर सकेंगे परीक्षा फार्म पटना : इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा, 2019 में सम्मिलित होने के लिए विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म शिक्षण संस्थान के प्रधान के माध्यम से ऑनलाइन भरा जायेगा. परीक्षा शुल्क भी संस्था के माध्यम से ऑनलाइन ही जमा किया जायेगा. यह कवायद पांच अप्रैल से दस अप्रैल के […]
छह श्रेणियों के विद्यार्थी भर सकेंगे परीक्षा फार्म
पटना : इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा, 2019 में सम्मिलित होने के लिए विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म शिक्षण संस्थान के प्रधान के माध्यम से ऑनलाइन भरा जायेगा. परीक्षा शुल्क भी संस्था के माध्यम से ऑनलाइन ही जमा किया जायेगा. यह कवायद पांच अप्रैल से दस अप्रैल के बीच होगी. विभिन्न श्रेणियों के परीक्षार्थियों के लिए शुल्क भी तय कर दिये गये हैं.
यह जानकारी देते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस परीक्षा में इस वर्ष की इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के लिए नियमित/स्वतंत्र कोटि के वैसे रजिस्टर्ड एवं सेंटअप परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थी फार्म भर सकेंगे, जिनका शिक्षण संस्थान की लापरवाही के कारण परीक्षा फॉर्म एवं परीक्षा शुल्क ऑनलाइन नहीं भरा गया था.
ये परीक्षार्थी कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए कर सकते हैं आवेदन
-फॉर्म में एक्स स्टूडेंट की जगह कंपार्टमेंटल होने से परीक्षा न दे पाये हों
.
एक अथवा दो विषय में अनुत्तीर्ण होकर कंपार्टमेंटल परीक्षा, वर्ष 2018 में भी अनुत्तीर्ण रहे हों और 2019 की कंपार्टमेंटल परीक्षा नहीं दे सके हों.
– इंप्रूवमेंट के लिए शुल्क जमा करने के बाद भी फॉर्म नहीं भर सके थे.
-2019 में पांच विषयों में से किसी एक अथवा दो विषय में अनुत्तीर्ण हुए हों
-निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित नहीं हो सके हों. सभी विषयों की परीक्षा से वंचित हो गये हों.
– फॉर्म भरने के क्रम में विषयगत त्रुटियाें के चलते परीक्षा नहीं दे सके
-कंपार्टमेंटल परीक्षा, 2018 में फेल व वार्षिक परीक्षा, 2019 में भी फेल हों
विशेष मौका
सभी कोटि के परीक्षार्थियों, जिनके द्वारा संबंधित प्लस टू विद्यालय/महाविद्यालय में निर्धारित अवधि में परीक्षा शुल्क की राशि जमा की गयी है, लेकिन ऑनलाइन शुल्क नहीं जमा किया गया, उन्हें भी विशेष परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए मौका मिलेगा.
उन्हें केवल परीक्षा प्रोसेसिंग चार्ज के रूप में मात्र 70 रुपये शिक्षण संस्थान में जमा करना होगा. यदि किसी शिक्षण संस्थान के परीक्षार्थियों को 2019 की इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा में भाग लेने के संबंध में हाइकोर्ट द्वारा कोई आदेश पारित किया गया हो अथवा परीक्षा में भाग लेने के संबंध में उच्च न्यायालय द्वारा कोई आदेश पारित किया गया हो, तो वैसे संस्थान के प्राचार्य/विद्यार्थी बोर्ड में 6 अप्रैल शाम 5 बजे तक परीक्षा नियंत्रक से उनके कार्यालय कक्ष में संबंधित न्यायादेश की फोटो कॉपी के साथ संपर्क करना होगा.
निर्धारित परीक्षा शुल्क का विवरण
कोटि शुल्क
नियमित/स्वतंत्र तथा पूर्ववर्ती कोटि के परीक्षार्थी Rs 1,220
इंप्रूवमेंट कोटि के परीक्षार्थी के लिए Rs 1,520
व्यावसायिक पाठ्यक्रम के छूटे परीक्षार्थी Rs 1570
व्यावसायिक पाठ्यक्रम के कंपार्टमेंटल परीक्षार्थियों के लिए Rs 808
कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के कंपार्टमेन्टल कोटि के लिए Rs 808
आरटीइ : कम एडमिशन लेने वाले स्कूलों के लिए जल्द होगी लॉटरी