पटना : सत्ता कैसे गयी, तेजस्वी इस पर करें विचार: संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने गुरुवार को तेजस्वी यादव को संबोधित करते हुए कहा है कि राजद की सत्ता कैसे चली गयी, इस बारे में उन्हें विचार करना चाहिए. सिंह ने कहा कि नारा से सत्ता नहीं बदलती. नारा से अगर सत्ता बदलती तो वाम दलों से बेहतर कोई नारे नहीं […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने गुरुवार को तेजस्वी यादव को संबोधित करते हुए कहा है कि राजद की सत्ता कैसे चली गयी, इस बारे में उन्हें विचार करना चाहिए. सिंह ने कहा कि नारा से सत्ता नहीं बदलती.
नारा से अगर सत्ता बदलती तो वाम दलों से बेहतर कोई नारे नहीं बनाता है, लेकिन उनकी स्थिति देश की जनता जानती है. सत्ता साफ नीयत और ईमानदारी से बदली जा सकती है और ये दोनों ही उनमें नहीं है.
संजय सिंह ने कहा कि अपने दृढ़ संकल्प के साथ विकास का जो काम नीतीश कुमार ने 2005 में शुरू किया था, आज भी वो लगातार कर रहे हैं. ईमानदारी से काम करने का परिणाम है कि वे लगातार मुख्यमंत्री बनते रहे हैं. नीतीश कुमार ने अपने हौसलों के साथ बिहार में विकास का इतना काम किया है कि किसी ने न तो किया होगा और ना कोई कर पायेगा. ये सबकुछ संभव इसलिए हो पाया कि नीतीश कुमार ने ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन किया. तेजस्वी पर तंज कसते हुए सिंह ने कहा कि चुनावी सभा में नारेबाजी कर देने या भाषणबाजी कर देने से फैक्ट्स नहीं बदल जाते हैं.
काल कोठरी के अंधेरे में, अहंकार टूटेगा कण-कण में : संजय सिंह ने गुरुवार को एक कविता ट्वीट कर लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा है कि काल कोठरी के अंधेरे में, अहंकार टूटेगा कण कण में. ठगे के बा-बैठे के बा-लूटे के बा, परिवार बचाने के लिए रण में, वास्ता नहीं है जन-जन से. ठगे के बा-बैठे के बा-लूटे के बा.