पटना : 16वीं लोकसभा के चुनाव में हार गयी थीं राबड़ी देवी, एनडीए हुआ था मजबूत, मिलीं थी 31 सीटें
पटना : 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में मुख्य दलों भाजपा गठबंधन, राजद गठबंधन व जदयू के बीच त्रिकोणात्मक संघर्ष रहा था. चुनाव में एक-दूसरे के खिलाफ लड़ने वाले 2019 के चुनाव में साथ लड़ रहे हैं. त्रिकोणात्मक संघर्ष में एनडीए को सर्वाधिक 31 सीटें मिली थीं. राजद गठबंधन को सात व जदयू को दो […]
पटना : 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में मुख्य दलों भाजपा गठबंधन, राजद गठबंधन व जदयू के बीच त्रिकोणात्मक संघर्ष रहा था. चुनाव में एक-दूसरे के खिलाफ लड़ने वाले 2019 के चुनाव में साथ लड़ रहे हैं. त्रिकोणात्मक संघर्ष में एनडीए को सर्वाधिक 31 सीटें मिली थीं. राजद गठबंधन को सात व जदयू को दो सीटों पर संतोष करना पड़ा था.
एनडीए में भाजपा के साथ रालोसपा व लोजपा थी. राजद के साथ कांग्रेस व राकांपा थी. जदयू अकेले चुनाव में उतरा था. हाजीपुर में 2009 के चुनाव में जदयू के रामसुंदर दास से हारने वाले रामविलास पासवान इस बार जीत गये. वहीं, रामसुंदर दास तीसरे स्थान पर रहे. मधेपुरा से राजद के पप्पू यादव ने जदयू के शरद यादव को हराया. वहीं, छपरा से भाजपा के राजीव प्रताप रूडी से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी हार गयीं. वहीं, रालोसपा के तीन उम्मीदवार सफल रहे. काराकाट से उपेंद्र कुशवाहा, सीतामढ़ी से रामकुमार शर्मा व जहानाबाद से डॉ अरुण कुमार जीत गये. लोजपा के सात में छह उम्मीदवार कामयाब रहे.
भाजपा के 30 उम्मीदवार में 22 सफल रहे. भाजपा से अलग होकर चुनाव लड़ रहे जदयू के 38 उम्मीदवार में दो को सफलता मिली. नालंदा से कौशलेंद्र कुमार व पूर्णिया से संतोष कुमार जीते. राजद गठबंधन में कांग्रेस के 12 उम्मीदवार में किशनगंज से मो असरारुल हक व सुपौल से रंजीत रंजन सफल रहीं.
एक-दूसरे के खिलाफ लड़ने वाले अबकी साथ
2014 लोकसभा चुनाव में एक-दूसरे के खिलाफ लड़ने वाले इस बार चुनाव में साथ हैं. भाजपा और जदयू इस बार साथ में है. भाजपा के साथ रहने वाली उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा इस बार खिलाफ में लड़ रही है.
जदयू व भाजपा के कई उम्मीदवार जो अपने-अपने दल से चुनाव लड़े थे, वहीं इस बार एनडीए को शिकस्त देने के लिए उतरे हैं. 2014 में जदयू से चुनाव लड़ने वाले शरद यादव, अर्जुन राय, जीतन राम मांझी व देवेंद्र प्रसाद यादव, भाजपा के शत्रुघ्न सिन्हा, कीर्ति झा आजाद, उदय सिंह व पुतुल कुमारी इस बार लोकसभा चुनाव में जदयू व भाजपा गठबंधन के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं.