लालू की किताब पर तेजस्वी के बयान पर PK का पलटवार, तंज कसते हुए कहा- ””आपकी पहचान बस इतनी….””
पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की किताब ‘गोपालगंज टु रायसीना: माय पॉलिटिकल जर्नी’ में नीतीश कुमार के महागठबंधन से अलग होने के बारे में लिखी बातों पर तेजस्वी के बयान को लेकर जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने पलटवार किया है. प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर जवाब देते हुए कहा है कि […]
पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की किताब ‘गोपालगंज टु रायसीना: माय पॉलिटिकल जर्नी’ में नीतीश कुमार के महागठबंधन से अलग होने के बारे में लिखी बातों पर तेजस्वी के बयान को लेकर जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने पलटवार किया है. प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर जवाब देते हुए कहा है कि ‘लालू जी का दावा पूरी तरह बकवास है. खबरों में बने रहने या ख्याति पाने की ओछी कोशिश है. साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा, ‘तेजस्वी जी, आज भी लोगों के लिए आपकी पहचान और उपलब्धि बस इतनी है कि आप लालू जी के लड़के हैं. इसी एक वजह से पिता की अनुपस्थिति में आप राजद के नेता हैं और नीतीशजी की सरकार में डिप्टी सीएम बनाये गये थे. पर, सही मायनों में आपकी पहचान तब होगी, जब आप छोटा ही सही, पर अपने दम पर कुछ करके दिखायेंगे.’
https://twitter.com/PrashantKishor/status/1114110396049137664?ref_src=twsrc%5Etfw
किताब को लेकर तेजस्वी यादव ने दिया था बयान
तेजस्वी यादव ने अपने पिता की किताब पर चर्चा करते हुए कहा कि बचपन से अब तक उनका जीवन जो बीता है, उस किताब में उन्होंने एक-एक बात लिखी है. उन्होंने कहा कि हम दावे के साथ कहते हैं कि कब, कितने बजे और किस-किस तरीके का ऑफर हमलोगों को दिया गया. सारी चीजें इस किताब में हैं. एनडीए की सरकार बनने के छह माह बाद तक हमारे पास, लालू जी के पास और कांग्रेस के लोगों के पास ‘दूत’ भेजने का काम किया.