आज बूंदा-बांदी होने के आसार
पटना : शनिवार को हल्की बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान तेज हवा या आंधी भी चल सकती है. हालांकि बादल सोमवार तक छाये रहेंगे. इधर शुक्रवार को दिन में चली हवा से दिन के तापमान में सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी है. इससे लोगों ने राहत की सांस ली. आइएमडी […]
पटना : शनिवार को हल्की बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान तेज हवा या आंधी भी चल सकती है. हालांकि बादल सोमवार तक छाये रहेंगे. इधर शुक्रवार को दिन में चली हवा से दिन के तापमान में सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी है. इससे लोगों ने राहत की सांस ली.
आइएमडी पटना के मुताबिक शुक्रवार को दिन में ठंडी हवा चलने से उच्चतम तापमान 34़ 5 डिग्री सेल्सियस रहा. यह तापमान सामान्य से दो डिग्री कम रहा, जबकि रात का तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक 22 डिग्री रहा. शुक्रवार को दिन का तापमान दोपहर करीब दो बजे के आसपास 38 डिग्री तक पहुंच गया था.
लेकिन ऐसे हालात कुछ समय के लिए ही बने. पटना की तरफ पश्चिमी विक्षोभ कुछ कमजोर हुआ है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक शनिवार को बिहार के तराई और मैदानी इलाके में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान सामान्य से काफी तेज हवा बहेगी.