पटना. पटना एयरपोर्ट पर एक नया हेलीपैड बन कर तैयार हो गया है. स्टेट हैंगर और एटीएफ डिपो के बीच स्थिति इस हेलीपैड का निर्माण बिटुमिनस से किया गया है और यह चुनाव में हेलीकॉप्टरों की बड़ी संख्या में आवाजाही को देखते हुए बनाया गया है.
Advertisement
पार्क होंगे 10 हेलीकॉप्टर, पटना एयरपोर्ट पर तैयार हो गया नया हेलीपैड
पटना. पटना एयरपोर्ट पर एक नया हेलीपैड बन कर तैयार हो गया है. स्टेट हैंगर और एटीएफ डिपो के बीच स्थिति इस हेलीपैड का निर्माण बिटुमिनस से किया गया है और यह चुनाव में हेलीकॉप्टरों की बड़ी संख्या में आवाजाही को देखते हुए बनाया गया है. लगभग 1500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में फैले एल आकार के […]
लगभग 1500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में फैले एल आकार के इस हेलीपैड का निर्माण हेलीकॉप्टर के उतरने के साथ साथ उनके पार्किंग के लिए भी किया गया है.
एक-दो दिनों में शुरू होगा इस्तेमाल : इस नवनिर्मित हेलीपैड में छोटे बड़े 10 हेलीकॉप्टर एक साथ खड़े हो सकेंगे. अगले एक-दो दिनों में इसका इस्तेमाल शुरू हो जायेगा.
विदित हो कि अब तक हेलीकॉप्टर को खड़ा करने के लिए स्टैट हैंगर के एप्रण का इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन उसके टूट फूट जाने के कारण इस बार चुनाव में बड़ी संख्या में हेलीकॉप्टरों की पार्किंग के लिए उसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता था. देखते हुए एप्रण के पुनर्निर्माण की योजना बनायी गयी. उसका काम पिछले एक माह से चल रहा है और अगले सप्ताह पूरा होने की संभावना है.
चल रहा एक और हेलीपैड का निर्माण: पटना एयरपोर्ट पर नवनिर्मित हेलीपैड के बगल में बिटुमिनस के एक और हेलीपैड का निर्माण चल रहा है, जो अगले सप्ताह में पूरा हो जायेगा. 900 वर्गमीटर में फैले इस हेलीपैड में पांच-छह हेलीकॉप्टरों को खड़ा किया जा सकेगा.
प्रथम चरण के लिए 100 बसें रवाना
पटना : चुनाव के लिए बसों की जब्ती शुरू हो गयी है. जिला परिवहन कार्यालय के अधिग्रहण सूचना पर लगभग 200 बस मालिकों ने अपना वाहन जमा कर दिया है, जिसे वाहन कोषांग ने अपने नियंत्रण में लेकर गांधी मैदान में रखा है.
इनमें से 100 बसें सुरक्षा बलों को लेकर शुक्रवार को उन जिलों को रवाना हुई, जहां 11 अप्रैल को प्रथम चरण में चुनाव होना है. इनमें औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement