एक-एक कारतूस का रखना होगा हिसाब

पटना : चुनाव से पहले किस लाइसेंसधारी ने कितने कारतूस की खरीद की है. इसकी रिपोर्ट शस्त्र दुकानों से लेने के लिए डीएम कुमार रवि ने सभी एसडीओ व डीएसपी को दिया है. शुक्रवार को पटना साहिब लोकसभा के पटना साहिब व फतुहा विधानसभा के निर्वाचन कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने कई निर्देश दिये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2019 5:11 AM

पटना : चुनाव से पहले किस लाइसेंसधारी ने कितने कारतूस की खरीद की है. इसकी रिपोर्ट शस्त्र दुकानों से लेने के लिए डीएम कुमार रवि ने सभी एसडीओ व डीएसपी को दिया है. शुक्रवार को पटना साहिब लोकसभा के पटना साहिब व फतुहा विधानसभा के निर्वाचन कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने कई निर्देश दिये.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी ने सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि 107 और सीसीए के मामले में गुणवत्तापूर्ण प्रस्ताव भेजे और कार्रवाई में तेजी लाये. डीएम ने बताया कि पटना सिटी में 4750 असामाजिक तत्वों के विरुद्ध 107 की कार्रवाई हुई है, जिसमें 590 से बंद पत्र दाखिल करने की कार्रवाई हुई है.
वहीं, सीसीए के तहत 84 असामाजिक तत्वों के विरुद्ध नोटिस जारी हुई है. डीएम ने कहा कि भेद्य टोला में सुरक्षा का वातावरण बनाने का दायित्व सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी का है. वे अपने दायित्वों की पूर्ति के लिए जवाबदेही से कार्रवाई करें.
वहीं, फतुहा के सेक्टर पदाधिकारी नंबर 24 के द्वारा बताया गया कि उनके सेक्टर के अंतर्गत जो बूथ आवंटित है, उन सभी मतदान केंद्रों पर जाने में दो घंटे का समय लगेगा.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने फतुहां के प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सेक्टर पदाधिकारी के साथ स्वयं घूम कर देखें की किस मतदान केंद्र में जाने में कितना समय लगेगा.
सड़क को ठीक करने के निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा कि पटना शहरी क्षेत्र में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत किये जा रहे कार्य को लेकर कई मतदान केंद्रों पर वाहन पहुंचने में असुविधा हो रही है. शहरी क्षेत्रों में जगह-जगह गड्ढा बन गये हैं.
उन्होंने बुडको के एमडी को निर्देश दिया कि चुनाव से पहले शहरी क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों के क्षेत्र में मतदान केंद्रों तक वाहन पहुंचने के लिए रास्ते का समतलीकरण करा दें.
15 अप्रैल तक पूरा करें काम
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पटना साहिब के अनुमंडल पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी, फतुहा को निर्देश दिया कि सभी मतदान केंद्रों पर रैंप, शेड, कुर्सी, बेंच, व्हील चेयर, पीने का पानी, बिजली, पुरुष और महिला शौचालय की व्यवस्था हर हालत में 15 अप्रैल तक पूरा करा लिया जाये.
इसके अलावा मतदान केंद्रों पर इवीएम व वीवीपैट पहुंचाने, ब्रज रूम को तैयार करने, फ्लाइंग स्कवाड टीम व स्टेटिक सर्विलांस टीम को जिम्मेदारी पूरा करने के निर्देश दिये गये. समय में इवीएम व वीवीपैट के प्रशिक्षण को प्राप्त कर लेंगे.
वहीं जिन जगहों पर चार पहिया वाहन नहीं जा सकते, उन जगहों पर बाइक जाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये. बैठक का आयोजन रामदेव महतो सामुदायिक भवन में किया गया था. बैठक में डीएम के अलावा पटना सिटी अनुमंडल पदाधिकारी राजेश रोशन, सहायक पुलिस अधीक्षक बलराम चौधरीसभी अंचलाधिकारी सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version