सभी धार्मिक आयोजनों की होगी वीडियोग्राफी

पटना : कसभा चुनाव को देखते हुए राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गयी है. आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए राज्य में सभी तरह के धार्मिक आयोजन की वीडियोग्राफी करायी जायेगी. इन समारोहों में कोई भी प्रत्याशी धार्मिक भावना के तहत चुनावी लाभ लेने की कोशिश नहीं कर सकता. अगर ऐसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2019 5:15 AM

पटना : कसभा चुनाव को देखते हुए राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गयी है. आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए राज्य में सभी तरह के धार्मिक आयोजन की वीडियोग्राफी करायी जायेगी.

इन समारोहों में कोई भी प्रत्याशी धार्मिक भावना के तहत चुनावी लाभ लेने की कोशिश नहीं कर सकता. अगर ऐसा कोई प्रत्याशी लाभ उठाने का काम करता है, तो वीडियोग्राफी के आधार पर समीक्षा करने के बाद उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जायेगी.
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कोई भी प्रत्याशी ना तो धार्मिक स्थलों का उपयोग कर सकता है और नहीं किसी ऐसे धार्मिक समारोहों के माध्यम से वोट हासिल करने की अपील कर सकता है.
हाल के दिनों में रामनवमी और चैती छठ पर्व आने वाला है. रमजान का महीना भी चुनाव के दौरान है. लोकसभा चुनाव के दौरान यह आशंका है कि प्रत्याशियों द्वारा धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल होकर मतों को प्रभावित करने की कोशिश की जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version