VIP ने मधुबनी सीट से की प्रत्याशी की घोषणा, इंजीनियर बद्री कुमार पूर्वे को बनाया उम्मीदवार
पटना : महागठबंधन की सहयोगी पार्टी विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी ने शुक्रवार को मधुबनी से इंजीनियर बद्री कुमार पूर्वे उर्फ राजू को उम्मीदवार बनाया है. मालूम हो कि महागठबंधन में सीट बंटवारे के बाद वीआईपी को तीन सीटें मिली हैं. जानकारी के मुताबिक, महागठबंधन की सहयोगी पार्टी विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) प्रमुख […]
पटना : महागठबंधन की सहयोगी पार्टी विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी ने शुक्रवार को मधुबनी से इंजीनियर बद्री कुमार पूर्वे उर्फ राजू को उम्मीदवार बनाया है. मालूम हो कि महागठबंधन में सीट बंटवारे के बाद वीआईपी को तीन सीटें मिली हैं.
जानकारी के मुताबिक, महागठबंधन की सहयोगी पार्टी विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) प्रमुख मुकेश सहनी ने अपने कोटे की मधुबनी सीट से प्रत्याशी की घोषणा शुक्रवार को कर दी. पार्टी ने मधुबनी से इंजीनियर बद्री कुमार पूर्वे उर्फ राजू को उम्मीदवार बनाया है. मालूम हो कि इंजीनियर बद्री कुमार पूर्वे उर्फ राजू दरभंगा के पूर्व विधायक कामेश्वर पूर्वे के भतीजे हैं. गौरतलब हो कि महागठबंधन में सीट बंटवारे के बाद वीआईपी को तीन सीटें मुजफ्फरपुर, खगड़िया और मधुबनी की सीटें मिली थीं. मुजफ्फरपुर से डॉ राजभूषण चौधरी और खगड़िया से मुकेश सहनी चुनावी मैदान में उतरेंगे.