पटना : चुनावी सभा को संबोधित करने निकले सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने जेल में बंद लालू प्रसाद यादव की किताब ‘गोपालगंज टू रायसीना माय पॉलिटिकल जर्नी’ को लेकर कहा है कि किताब में कोई नयी बात नहीं है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में उपस्थित दर्शाने के लिए जेल में बंद लालू प्रसाद की किताब लायी गयी है. किताब में पुरानी घिसी-पिटी बातों को दोहरा दिया गया है.
उन्होंने कहा कि किताब में दावा किया जा रहा है कि लालू ने पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह को पिछड़ों को 27 फीसदी आरक्षण देने के लिए प्रेरित किया. किताब में लालू को ऐसा दिखाया गया है कि पूरे देश की राजनीति को वे ही संचालित कर रहे हैं.
पटना एयरपोर्ट पर सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद जेल के अंदर रहें या जेल के बाहर, इससे लोकसभा चुनाव पर कोई फर्क पड़नेवाला नहीं है. साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव अब वार्ड मेंबर भी नहीं बन सकते. लालू प्रसाद यादव को फंसाने का लग रहे आरोपों का खंडन करते हुए उन्होंने कहा कि जब उन पर मुकदमा हुआ तब भाजपा की सरकार में नहीं थी. उन्होंने लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव पर भी तंज कसा. साथ ही कहा कि उनकी पार्टी में शहाबुद्दीन और राजवल्लभ यादव जैसे लोग हैं. वहीं, अलकतरा घोटाला में सजायाफ्ता इलियास हुसैन का बेटा चुनाव लड़ रहा है.