13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा के ”शत्रु” को कांग्रेस ने बनाया पटना साहिब से उम्मीदवार

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने शनिवार को बिहार, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में पांच लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किये जिनमें सबसे प्रमुख नाम शत्रुघ्न सिन्हा का है जिन्हें पटना साहिब से टिकट दिया गया है. शत्रुघ्न सिन्हा शनिवार को कांग्रेस में शामिल हुए और इसे कुछ घंटे बाद ही उन्हें उम्मीदवार घोषित किया […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने शनिवार को बिहार, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में पांच लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किये जिनमें सबसे प्रमुख नाम शत्रुघ्न सिन्हा का है जिन्हें पटना साहिब से टिकट दिया गया है. शत्रुघ्न सिन्हा शनिवार को कांग्रेस में शामिल हुए और इसे कुछ घंटे बाद ही उन्हें उम्मीदवार घोषित किया गया. अब पटना साहिब से वह केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद को चुनौती देंगे.

पिछली बार शत्रुघ्न सिन्हा भाजपा के टिकट पर पटना साहिब से चुनाव जीते थे. हालांकि, उन्होंने पिछले कुछ वर्षों से बागी रुख अख्तियार कर रखा था. पिछले दिनों भाजपा ने उनकी जगह कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को पटना साहिब से अपना उम्मीदवार घोषित किया. हाल के कुछ महीनों मेंशत्रुघ्न सिन्हा ने कई मौकों पर कांग्रेस अध्यक्ष की तारीफ की थी. उन्होंने न्यूनतम आय योजना (न्याय) के कांग्रेस के चुनावी वादे को ‘मास्टर स्ट्रोक’ बताया था.

वहीं कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से रामलाल ठाकुर को टिकट दिया है जो भाजपा के अनुराग ठाकुर को चुनौती देंगे. इसके साथ ही पार्टी ने पंजाब में खादूर साहिब से जसबीर सिंह गिल, फतेहपुर साहिब से अमर सिंह और फरीदकोट से मोहम्मद सादिक को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस अब तक कुल 377 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें