JDU में शामिल हुए नागमणि, कुशवाहा पर लगाया ये गंभीर आरोप

पटना : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में सियासीपारा चढ़ने लगा है. इसी कड़ी में शनिवार को पूर्व मंत्री नागमणि ने उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा को छोड़कर जदयू की सदस्यता ग्रहण की. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने नागमणि को पार्टी की सदस्यता दिलायी. इस दौरान नागमणि ने बिहार में 40 सीटों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2019 4:39 PM

पटना : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में सियासीपारा चढ़ने लगा है. इसी कड़ी में शनिवार को पूर्व मंत्री नागमणि ने उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा को छोड़कर जदयू की सदस्यता ग्रहण की. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने नागमणि को पार्टी की सदस्यता दिलायी. इस दौरान नागमणि ने बिहार में 40 सीटों पर एनडीए की जीत का दावा करते हुए रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा पर जमकर निशाना साधा.

बिहार कीसियासत में जानेमानेराजनेता नागमणि ने जदयू की सदस्यता ग्रहण करने के साथ ही रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा पर बड़ा आरोप लगाते हुए पैसेलेकर टिकटदेनेका आरोप लगाया. नागमणि की पत्नी सुचित्रा सिन्हा भी आजजदयू में शामिल हुई. इस अवसर पर वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा, नागमणि के आने से बिहार में जदयू और मजबूत होगी. वहीं नागमणि ने कहा किमुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमलोग जदयू को मजबूत करेंगे और हर स्तर पर उनका साथ देंगे.

ये भी पढ़ें… कांग्रेस में शामिल होने के कुछ ही घंटे बाद शत्रुघ्न सिन्हा को पार्टी ने पटना साहिब से बनाया उम्मीदवार

Next Article

Exit mobile version