पटना : पीएमसीएच परिसर से चुराया गया बच्चा 20 मिनट में बरामद
टीओपी प्रभारी को मिलेगा इनाम बरामदगी को अस्पताल के बाहर निकलने वाले सभी रास्ते की नाकाबंदी कर चलाया तलाशी अभियान पटना : पीएमसीएच परिसर में बच्चा चोरी करने वाली महिलाओं का गैंग सक्रिय है. शनिवार को दिन में 1:15 बजे 23 माह के बच्चे को तीन महिलाओं ने चुरा लिया था. लेकिन तत्काल पुलिस को […]
टीओपी प्रभारी को मिलेगा इनाम
बरामदगी को अस्पताल के बाहर निकलने वाले सभी रास्ते की नाकाबंदी कर चलाया तलाशी अभियान
पटना : पीएमसीएच परिसर में बच्चा चोरी करने वाली महिलाओं का गैंग सक्रिय है. शनिवार को दिन में 1:15 बजे 23 माह के बच्चे को तीन महिलाओं ने चुरा लिया था. लेकिन तत्काल पुलिस को शिकायत मिलने से चेकिंग शुरू कर दी गयी.
पीएमसीएच से बाहर निकलने वाले सभी रास्ते की नाकाबंदी कर दी गयी और तलाशी अभियान चलाया जाने लगा. पुलिस की सक्रियता की वजह से 20 मिनट के अंदर बच्चा प्रसुति विभाग के पीछे से बरामद किया गया. हालांकि तीनों महिलाएं नहीं पकड़ी जा सकी हैं. वे पुलिस की चेकिंग को देखते हुए बच्चे के साथ परिसर से बाहर नहीं निकल पायीं और बच्चे को परिसर में छोड़ कर भाग गयीं. सिटी एसपी पीके दास का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.
बच्चा चोरी करने वाली महिलाओं की शिनाख्त की जायेगी और उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा. पीएमसीएच में बढ़ती बच्चा चोरी की घटनाओं के संबंध में एक सवाल के जवाब में पीके दास ने कहा कि चार महीने पहले बच्चा चोरी करने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया गया था, उसे जेल भेजा गया था. महिला सासाराम की है.
बच्चा बरामद होने के बाद छलके दादी के आंसू, पुलिस को बोली थैंक्स
नौबतपुर थाना क्षेत्र के हेमंतचक के रहने वाले मनोज सिंह की पत्नी विमला देवी अपने 23 महीने के पोते आयुष को इलाज कराने के लिए शनिवार को पीएमसीएच लेकर आयी थी. आयुष को बोलने में दिक्कत है, इसका इलाज चल रहा है. विमला देवी का कहना है कि वह काउंटर पर रसीद ले रही थी. उसके पीछे तीन महिलाएं भी थीं. दो मिनट बाद जब वह रसीद लेने के बाद पीछे मुड़ी, तो न वे महिलाएं दिखीं और न पोता था.
उसने तत्काल गार्ड से शिकायत की. गार्ड उसे टीओपी पर लेकर गया. टीओपी प्रभारी अमित कुमार ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए चेकिंग शुरू करा दी. इस पर बच्चा 20 मिनट के अंदर प्रसूति विभाग से लावारिस बरामद किया गया. पत्रकारवार्ता में जब घटना के संबंध में उनसे पूछा गया, तो उनके आंसू छलक गये. उन्होंने सिटी एसपी व टीओपी प्रभारी को थैंक्यू बोला.