profilePicture

फतुहा : चालक व खलासी को बंधक बना सरिया लदा ट्रक लूटा

फतुहा : गोविंदपुर स्थित पुनपुन पुल के पास स्टेट हाइवे पर शुक्रवार की देर रात्रि करीब ग्यारह बजे दो बोलेरो पर सवार चार-पांच बदमाशों ने ट्रकचालक व खलासी को पिस्तौल के बल पर बंधक बना कर सरिया लदा ट्रक लूट लिया. ट्रक पर ग्यारह टन सरिया लदा था, जिसकी अनुमानित कीमत आठ लाख बतायी जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2019 5:41 AM
फतुहा : गोविंदपुर स्थित पुनपुन पुल के पास स्टेट हाइवे पर शुक्रवार की देर रात्रि करीब ग्यारह बजे दो बोलेरो पर सवार चार-पांच बदमाशों ने ट्रकचालक व खलासी को पिस्तौल के बल पर बंधक बना कर सरिया लदा ट्रक लूट लिया. ट्रक पर ग्यारह टन सरिया लदा था, जिसकी अनुमानित कीमत आठ लाख बतायी जा रही है. बदमाश ट्रक लेकर पटना की ओर भाग गये. बदमाशों ने गमछी से बांध कर चालक बैकटपुर निवासी सुजीत कुमार व खलासी राजू कुमार को देवरसौखी गांव के पास खेत में फेंक दिया.
वहां से दोनों देवरसौखी गांव पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से वारदात की जानकारी ट्रक मालिक खुसरूपुर के बैकटपुर निवासी उदय कुमार को दी. इस संदर्भ में उदय कुमार ने अज्ञात बोलेरो सवार बदमाशों के खिलाफ फतुहा थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने जांच के क्रम में दीदारगंज टोल प्लाजा पर सीसीटीवी को खंगाला तो बदमाश टोल प्लाजा पार करते हुए दिखे. खुुसरूपुर थाना क्षेत्र के बैकटपुर के टाटा स्टील से सरिया लोड कर ट्रक वैशाली जिले के लालगंज के लिए रवाना हुआ था.
चालक सुजीत के अनुसार पुनपुन पुल के पास बदमाशों ने बोलेरो गाड़ी से ओवरटेक कर ट्रक को रोक दोनों तरफ से पिस्तौल दिखा सफेद रंग की बोलेरो में बैठा लिया. इस दौरान हाथापाई भी हुई.

Next Article

Exit mobile version