नेताओं का बदला पहनावा, गांधी टोपी और पायजामा-कुर्ता की जगह दिखने लगी पैंट-शर्ट
पटना : राजनीति में आने वाली नयी पीढ़ी अब गांधी टोपी, धोती-कुर्ता, पायजामा-कुर्ता और साड़ी की जगह पैंट-शर्ट, शूट-बूट और सलवार-समीज में दिखने लगी है. गांधी टोपी तो बीते जमाने की चीज हो गयी है. फिलहाल आप और सपा जैसे खास राजनीतिक दलों को छोड़कर अन्य दलों के कुछ ही नेता इसे पहनते हैं. दरअसल […]
पटना : राजनीति में आने वाली नयी पीढ़ी अब गांधी टोपी, धोती-कुर्ता, पायजामा-कुर्ता और साड़ी की जगह पैंट-शर्ट, शूट-बूट और सलवार-समीज में दिखने लगी है. गांधी टोपी तो बीते जमाने की चीज हो गयी है.
फिलहाल आप और सपा जैसे खास राजनीतिक दलों को छोड़कर अन्य दलों के कुछ ही नेता इसे पहनते हैं. दरअसल स्वतंत्रता आंदोलन से पहले और आजादी के तुरंत बाद के दौर में नेताओं की पहली पसंद धोती-कुर्ता और गांधी टोपी थी. वहीं महिलाएं साड़ी पहनती थीं. यह पहनावे की पसंद के मामले में पहली पीढ़ी थी. बाद के दिनों में धीरे-धीरे धोती-कुर्ता की जगह पायजामा-कुर्ता ने ले लिया और महिला नेत्रियों की पसंद साड़ी बनी रही. यह पहनावे की पसंद के मामले में दूसरी पीढ़ी थी. वहीं गांधी टोपी का चलन धीरे-धीरे कम होने लगा.
पांच-सात साल में बदला पहनावे का ट्रेंड: अब पिछले पांच-सात साल में पहनावे का यह ट्रेंड भी बदला है. राजनीति में आने वाली नयी पीढ़ी की पसंद अब पैंट-शर्ट, सूट-बूट हो गयी है. वहीं महिला नेत्रियों की पसंद भी बदल रही है. साड़ी की जगह अब सलवार-समीज लेने लगी है.
वहीं गांधी टोपी तो केवल कुछ राजनीतिक दलों का गणवेश होने के कारण वहीं तक सीमित होकर रह गया है. इसमें राज्य में आम आदमी पार्टी (आप) और समाजवादी पार्टी के ही नेता दिखते हैं. आप ने इस लोकसभा चुनाव में अपने तीन उम्मीदवार खड़ा किया है. इसमें किशनगंज से अलीमुद्दीन अंसारी, सीतामढ़ी से रघुनाथ कुमार और भागलपुर से सतेंद्र कुमार हैं.
धोती-कुर्ता पहनने वाले नेता
इस लोकसभा चुनाव में धोती-कुर्ता पहनने वाले उम्मीदवारों में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बक्सर से भाजपा उम्मीदवार अश्विनी कुमार चौबे, पूर्वी चंपारण से भाजपा के उम्मीदवार राधामोहन सिंह, राजद से वैशाली के उम्मीदवार रघुवंश प्रसाद सिंह और मधेपुरा के उम्मीदवार शरद यादव हैं. उनके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी हैं और दरभंगा में भाजपा के उम्मीदवार गोपाल जी ठाकुर शामिल हैं.
पैंट-शर्ट और सूट-बूट वाले उम्मीदवार
वहीं इस चुनाव में कुछ ऐसे उम्मीदवार भी हैं जो पैंट-शर्ट और शूट-बूट पहनते हैं. इनमें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और उजियारपुर से उम्मीदवार नित्यानंद राय, आरा से भाजपा के उम्मीदवार आरके सिंह शामिल हैं. इनके अलावा लोजपा के जमुइ से उम्मीदवार चिराग पासवान, भाकपा की टिकट पर बेगूसराय से कन्हैया कुमार और जापलो की टिकट पर मधेपुरा से उम्मीदवार पप्पू यादव शामिल हैं.