नेहरू-कांग्रेस की गलतियों का नतीजा है कश्मीर समस्या : सुशील मोदी
पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्रीएवंभाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कश्मीर की वर्तमान समस्या पंडित जवाहर लाल नेहरू की गंभीर गलतियों का नतीजा है. आजादी के तुरंत बाद कबायलियों के वेष में पाकिस्तानी सेना ने कश्मीर रियासत पर हमला बोला. भारतीय सेना कबायलियों को खदेड़ने के बाद पाक के कब्जे वाले […]
पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्रीएवंभाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कश्मीर की वर्तमान समस्या पंडित जवाहर लाल नेहरू की गंभीर गलतियों का नतीजा है. आजादी के तुरंत बाद कबायलियों के वेष में पाकिस्तानी सेना ने कश्मीर रियासत पर हमला बोला. भारतीय सेना कबायलियों को खदेड़ने के बाद पाक के कब्जे वाले कश्मीर को भी मुक्त कराने में सक्षम थी, मगर नेहरू ने अंतरराष्ट्रीय दबाव में युद्धविराम की घोषणा कर मध्यस्थता के लिए यूएनओ में मामला रेफर कर पाक की नापाक मंशा को सफल कर दिया.
सुशील मोदी ने कहा, पंडित नेहरू ने ही भारत को मिलने वाली यूएन सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता ठुकरा कर चीन को यह ताकत दिलाने की गलती की, उसी का इस्तेमाल कर आज चीन बार-बार आतंकी अजहर मसूद को बचाने में कामयाब हो रहा है. नेहरू की विदेश और रक्षा नीति की त्रासदी ही 1962 में चीनी हमला के रूप में भारत को झेलना पड़ा.
उपमुख्यमंत्री ने साथ ही कहा, 1965 में पाक से जीता गया हाजीपीर कांग्रेस ने ताशकंद में वार्ता के टेबुल पर वापस कर पाकिस्तान को बार-बार दुःसाहस करने का मौका दिया. 1971 में बंग्लादेश मुक्ति संग्राम के दौरान युद्धबंदी बनाये गये पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों की सशर्त वापसी के जरिये श्रीमती इंदिरा गांधी कश्मीर समस्या का स्थायी समाधान कर सकती थी. कश्मीर पर कांग्रेस की आज तक जारी ढुलमूल नीति उसे विरासत में मिली है. पाकिस्तान की हमदर्दी और अब्दुला परिवार की सरपरस्ती कर कांग्रेस ने कश्मीर के घाव को नासूर बना दिया.