पटना : भाजपा का घोषणापत्र आज होगा जारी
पटना : भाजपा इस लोकसभा चुनाव में अपना घोषणा-पत्र को संकल्प-पत्र के रूप में पेश करने जा रही है. इसे नई दिल्ली से सोमवार (8 अप्रैल) को जारी किया जायेगा. पहले चरण के 11 अप्रैल को होने वाले मतदान के दो दिन पहले भाजपा इसे जारी करने जा रही है. इस संकल्प-पत्र को देशभर के […]
पटना : भाजपा इस लोकसभा चुनाव में अपना घोषणा-पत्र को संकल्प-पत्र के रूप में पेश करने जा रही है. इसे नई दिल्ली से सोमवार (8 अप्रैल) को जारी किया जायेगा. पहले चरण के 11 अप्रैल को होने वाले मतदान के दो दिन पहले भाजपा इसे जारी करने जा रही है. इस संकल्प-पत्र को देशभर के आम लोगों से सुझाव लेने के बाद तैयार किया गया है.
इसमें आम जन के विचार, सुझाव और उम्मीदों को समाहित किया गया है. इसके लिए चलाये गये कैंपेन के तहत बिहार से डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों के विचार लिखित, ऑडियो और वीडियो के रूप में भेजे गये हैं. भाजपा के इस बार के संकल्प-पत्र में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, विशेष पैकेज देने जैसे अन्य मुद्दे नजर नहीं आयेंगे.
भाजपा में इस संकल्प-पत्र को तैयार करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में संकल्प-पत्र समिति बनायी गयी है. इस समिति ने आम लोगों से प्राप्त सभी विचारों और तमाम मुद्दों पर मंथन करने के बाद इसे तैयार किया है.