पटना : लालू से नहीं मिल पाये तेजस्वी, राजद इस मुद्दे को ले जायेगा जनता के बीच
पटना : जेल में बंद राजद सुप्रीमों से उनके बेटे तेजस्वी यादव के नहीं मिल पाने का मामला राजद जनता के बीच ले जायेगा. पार्टी के रणनीतिकारों का मानना है कि जनता से सहानुभूति मिलेगी. इधर, तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि सुनो भाजपाई, शेर का बेटा […]
पटना : जेल में बंद राजद सुप्रीमों से उनके बेटे तेजस्वी यादव के नहीं मिल पाने का मामला राजद जनता के बीच ले जायेगा. पार्टी के रणनीतिकारों का मानना है कि जनता से सहानुभूति मिलेगी.
इधर, तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि सुनो भाजपाई, शेर का बेटा हूं, बिहार की महान माटी का लाल हूं, तुम्हारी गीदड़ भभकी ने नहीं डरता. मां का दूध पिया है तो सीधे लड़ो. कायरों की तरह क्यों दुबक कर लड़ रहे हो. लालू प्रसाद का रिम्स रांची में इलाज चल रहा है.
तेजस्वी यादव शनिवार को अपने पिता लालू प्रसाद से मिलने रिम्स पहुंचे थे, लेकिन उनसे वे नहीं मिल पाये. काफी देर तक उन्होंने मिलने का इंतजार भी किया. प्रशासन का कहना था कि वे कैदियों से मिलने से तय समय के बाद आये थे, इसलिए उन्हें नहीं मिलने दिया गया.