पटना : जो मेरे व परिवार के बीच आयेगा उसका सर्वनाश निश्चित : तेजप्रताप
पटना : लालू प्रसाद के जेल जाने के बाद उनकी राजनैतिक विरासत संभाल रहे तेजस्वी यादव टिकट बंटवारे में पूरी तरह सख्त दिखे, अपने बड़े भाई तेजप्रताप की उस मांग को उन्होंने पूरी तरह नजर अंदाज कर दिया जिसमें उन्होंने जहानाबाद और शिवहर से अपने उम्मीदवार को टिकट देने की मांग की थी. तेजस्वी के […]
पटना : लालू प्रसाद के जेल जाने के बाद उनकी राजनैतिक विरासत संभाल रहे तेजस्वी यादव टिकट बंटवारे में पूरी तरह सख्त दिखे, अपने बड़े भाई तेजप्रताप की उस मांग को उन्होंने पूरी तरह नजर अंदाज कर दिया जिसमें उन्होंने जहानाबाद और शिवहर से अपने उम्मीदवार को टिकट देने की मांग की थी. तेजस्वी के सख्त रवैये के आगे तेजप्रताप की नहीं चली. हालांकि तेजप्रताप ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की है. वे रविवार को बाकायदा प्रेस कांफ्रेस भी करने वाले थे.
पहले तो प्रेस कांफ्रेस का समय बढ़ाते गये फिर उसे कैंसिल कर दिया. तेज प्रताप ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि जो भी मेरे और मेेरे परिवार के बीच आयेगा उसका सर्वनाश निश्चित है. बहरहाल राजद सहित राजनैतिक हलकों में भी अब अगले कदम का इंतजार है. तेजप्रताप ने पार्टी से इतर लालू-राबड़ी मोर्चा का गठन कर लिया है.