पटना : चुनाव में चुनौती खत्म, एनडीए की लहर : रामविलास पासवान
पटना : लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने बिहार में लोकसभाकी सभी 40 और देश में 350 से अधिक सीट जीतने का दावा किया है. रविवार को पार्टी का घोषणा पत्र जारी करने के मौके पर कहा कि एनडीए की लहर है. भाजपा गठबंधन धर्म निभाती है. 2014 में पूर्ण बहुत होने के बाद भी भाजपा […]
पटना : लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने बिहार में लोकसभाकी सभी 40 और देश में 350 से अधिक सीट जीतने का दावा किया है. रविवार को पार्टी का घोषणा पत्र जारी करने के मौके पर कहा कि एनडीए की लहर है. भाजपा गठबंधन धर्म निभाती है.
2014 में पूर्ण बहुत होने के बाद भी भाजपा ने सहयोगी दलों को सरकार में शामिल किया था. इस चुनाव में पीएम और गृह मंत्री ने बिहार में जितनी भी चुनावी सभाएं की हैं वह अपनी पार्टी के प्रत्याशियों की जगह लोजपा और जदयू के उम्मीदवारों के लिये की हैं. यह बड़ी बात है. हमे लगता था कि महागठबंधन से चुनौती मिलेगी लेकिन वहां लठ्ठम लठ्ठ होने से यह चुनौती खत्म हो गयी है.