पटना : फर्जी कॉल लेटर ले ज्वाइन करने आयी महिला, केस दर्ज
पटना : बिहार विधानसभा के सचिवालय में कनीय लिपिक के पद पर ज्वाइन करने आयी महिला जूली कुमारी का कॉल लेटर फर्जी निकला. जांच के दौरान फर्जीवाड़ा पकड़ा गया. इसके बाद बिहार विधानसभा के उपनिदेशक संजय कुमार सिंह ने सचिवालय थाने में रविवार को उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. […]
पटना : बिहार विधानसभा के सचिवालय में कनीय लिपिक के पद पर ज्वाइन करने आयी महिला जूली कुमारी का कॉल लेटर फर्जी निकला. जांच के दौरान फर्जीवाड़ा पकड़ा गया. इसके बाद बिहार विधानसभा के उपनिदेशक संजय कुमार सिंह ने सचिवालय थाने में रविवार को उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
इस संबंध में सचिवालय के अधिकारियों व पुलिस ने महिला के पति से फोन पर संपर्क किया, लेकिन उसके पति ने इस तरह की जानकारी से इन्कार किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, झारखंड के रामगढ़ जिले के गोला थानांतर्गत डीवीसी चौक पर मौजूद अग्रवाल मेडिकल के मालिक आलोक अग्रवाल की पत्नी जूली कुमारी कॉल लेटर लेकर पटना बिहार विधानसभा के सचिवालय में आयी थी, जो फर्जी निकला. कॉल लेटर में लिखा गया था कि विज्ञापन संख्या- 02/2018 कनीय लिपिक के पद पर जुली कुमारी की नियुक्ति कर लिया गया है.
लिखित परीक्षा, टंकण जांच, मूल प्रमाणपत्रों के सात्यापन के बाद सचिवालय कोटा अंतर्गत एसबी 4 (बी) में नियुक्ति हुई है. कॉल लेटर में ही लिखा गया है कि पहले सुरक्षित राशि 38 हजार 500 रुपये जमा करने के बाद 27 मई, 2019 से 30 मई, 2019 के मध्य हमारी वेबसाइट पर अनुक्रमांक अनुसार दिन में 10:30 बजे उपस्थित हों.
इसके बाद जुली कुमारी कॉल लेटर और अपने मूल प्रमाणपत्रों को लेकर सचिवालय आयी थी. यहां पर दस्तावेज और काॅल लेटर जमा करके चली गयी. लेकिन इसकी जांच हुई ताे सारा मामला फर्जी निकला. पुलिस ने महिला के पति को फोन करके पूछताछ की. इस पर उसके पति ने कहा कि मेरा कोई लेना-देना नहीं है.
अब पुलिस महिला के खिलाफ नामजद एफआइआर करके महिला की तलाश कर रही है. लेकिन इस मामले में ऐसा लग रहा है कि महिला किसी जालसाज गैंग के प्रभाव में आकर नौकरी के नाम पर ठगी गयी है.